Agra. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में जंगलराज कायम कर रखा है, पूरे प्रदेश को जाति व धर्म बांट दिया गया है, लोगों की जाति व धर्म पूछकर हत्याएं हो रही हैं। यहाँ महिला, दलित, के साथ पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक और ब्राह्मण समाज के लोग भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले पुलिसकर्मी भी खुद सुरक्षित नहीं है। भाजपा के गुंडों के द्वारा पुलिस कर्मियों को पीटते हुए कई वीडियो भी देखे गए हैं। यह कहना है आगरा आये आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम का।
इस बार यूपी के विधान सभा चुनावों के माध्यम से ‘आप’ उतर प्रदेश की सक्रिय राजनीति में उतर रही है। इसी के चलते बुधवार को आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम आगरा आये और सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने जमकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला और योगी सरकार के काम काज पर भी उंगली उठाई। उनका कहना था कि प्रदेश की जनता को गुजरात का मॉडल दिखाकर उन्हें ठगा गया है। सरकार अपने वायदों पर खरी ही नहीं उतरी है।
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम प्रदेश की स्वास्थ्य, शिक्षा और पेंशन के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि योगी सरकार बिजली कंपनियों के साथ आपसी अंडरस्टैंडिंग के साथ काम कर रही है इसलिए लोगों को इतनी महंगी बिजली मिल रही है। लोग बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर पा रहे बल्कि उनके विद्युत कनेक्शन कट रहे हैं। सरकारी विद्यालय व अस्पतालों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। योगी सरकार इन मूलभूत सुविधाओं पर भी काम नही कर पाई है। सरकारी विद्यालय तबेले में तब्दील है। बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ही नहीं मिल रही है। इन विद्यालयों से बच्चा पड़कर कामयाब ही नहीं हो सकता है। ऐसे ही हाल सरकारी अस्पतालों के है और लोगों को इलाज कराने के लिए दिल्ली आना पड़ता है। ऐसा लगता है कि योगी सरकार कुछ जातियों और लोगों की बनकर रह गयी है।
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने हाल ही में तोरा चौकी पर हुए बवाल को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस की गलती से करवना गांव के युवक की जान गई। लोगों ने बवाल किया तो दोषियों को सजा देने बजाए आपने तो पूरे गांव को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ऐसा लगता है कि जंगल राज चल रहा हो। उन्होंने कहा कि यहाँ सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ विपक्ष को बोलने की आजादी नहीं है। जो बोलता है उस पर रासुका लगा दी जाती है। ऐसी उम्मीद जनता ने नहीं की थी।
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि आप पार्टी दमदारी के साथ यूपी के चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता गुजरात मॉडल और योगी सरकार को देख चुकी है इसलिए वो अब दिल्ली का मॉडल अरविंद केजरीवाल का मॉडल प्रदेश में चाहती है। जहाँ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हो और स्वास्थ्य की सुविधा मिल सके।