Home » लेखपाल और वकीलों ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

लेखपाल और वकीलों ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

by pawan sharma

आगरा। उप जिलाधिकारी किरावली कार्यालय उस समय अखाड़ा बन गया जब तहसील के लेखपाल और वकीलों में तनातनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि लेखपाल और वकील एक दूसरे पर कुर्सियां तक फेकने के लिए आमादा हो गए। एक दूसरे को मारने की धमकी तक देने लगे। यह सब देखते हुए कार्यालय में मौजूद उप जिलाधिकरी मौके से चुपचाप निकल लिए। इस दौरान वकीलों ने लेखपाल पर राजस्व निरीक्षक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और जल्द ही कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

मामला गांव जेंगारा निवासी पप्पू पुत्र मुनेंद्र से जुड़ा है। पप्पू जेल में निरुद्ध है। उसकी जमानत के कागजात सत्यापन के लिए तहसील आये हुए थे। पप्पू का आरोप था कि प्रत्येक पटल पर सुविधा शुल्क मांगा जा रहा था। सुविधा शुल्क देने के बाद भी शाम तक कोई काम नही हुआ और अगले दिन आने के लिए लेखपाल ने आने के लिए कहा। इस पर पीड़ित का धैर्य जवाब दे गया। पीड़ित ने अपने अधिवक्ता को बुलाया और फिर लेखपाल और वकीलों में ठन गई।

अधिवक्ताओं ने लेखपाल पर सही रूप में काम न करने और किसी से बीस हजार किसी से पंद्रह सौ और किसी से दो हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया। मामला उप जिलाधिकारी के वास पहुँचा तो रिश्वत को लेकर हुई SDM कार्यालय में भी तनातनी होने लगी। जिसे देखकर
एसडीएम अपना कार्यालय छोड़ कर चले गए। इसी के चलते वकीलों ने कहा कि तहसील को लेखपालों के चलते बदनाम नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment