Home » कुपोषित बच्चों को वर्ल्ड विजन इंडिया ने किया निःशुल्क राशन वितरण

कुपोषित बच्चों को वर्ल्ड विजन इंडिया ने किया निःशुल्क राशन वितरण

by admin
World Vision India distributed free ration to malnourished children

आगरा। कर्बला झाड़ू वाली बस्ती में वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों को राशन वितरण किया गया। वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा शून्य से पाँच वर्ष के बच्चों का वजन लेकर कुपोषित व अति कुपोषित की जांच की गयी। जांच के दौरान कुपोषित बच्चों को ड्राई राशन का वितरण किया गया। इसके साथ ही वर्ल्ड विजन के कार्यकर्ता (C.D.F) मनीष ने बच्चों को खानपान से जुड़ी जानकारी और साफ सफाई के बारे में बताया।

वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रबंधक मनोज कुमार, कपिल, बॉबी, सुमित, डॉली व आयशा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में (C.D.F) मनीष, लियाकत अब्बास, प्रकाश वर्मा और कर्बला से वॉलिंटियर शिफा मिर्जा नसीमा अथवा (C.B.O) मेंबर सीमा मिर्जा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment