Home » जागरुकता रैली निकालकर मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस

जागरुकता रैली निकालकर मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस

by admin
World Population Day will be celebrated by taking out an awareness rally

आगरा। परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय- लिखो तरक्की का नया अध्याय’ थीम पर 11 से 24 जुलाई तक मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या पखवाड़ा। कल निकाली जाएगी रैली।

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सोमवार को आगरा कॉलेज मैदान से जागरुकता रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही परिवार नियोजन का ‘अपनाओ उपाय- लिखो तरक्की का नया अध्याय’ थीम पर आयोजित 24 जुलाई तक चलने वाला विश्व जनसंख्या पखवाड़ा भी शुरू होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें परिवार नियोजन के प्रति लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि सभी सीएचसी, पीएचसी पर सीएचओ के द्वारा लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लिए काउंसलिंग दी जाएगी। इसके लिए पहले ही सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

नोडल अधिकारी ने बताया कि परामर्श दिवस पर नवविवाहित जोड़ों, एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम अवस्था में जिनका प्रसव हुआ हो ऐसी महिला, लक्षित दंपति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हैं, लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया है ऐसे लोगों को परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में उनके अनुकूल परिवार नियोजन का साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

अर्बन नोडल अधिकारी डा. पी.के. शर्मा ने बताया कि सभी आशाओं की जिम्मेदारी होगी कि वह परिवार नियोजन परामर्श दिवस पर लक्षित दम्पति को केंद्र तक लेकर आएं।

यह हैं लक्ष्य दंपति

  • विगत एक वर्ष के नवविवाहित जोड़े
  • विगत एक वर्ष में उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी)वालीमहिला जिनका प्रसव हुआ हो
  • लक्षित दंपति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हों
  • लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया हो।

Related Articles

Leave a Comment