Home » सर्राफा कारोबारी के घर ये क्या हुआ, देखे वीडियो

सर्राफा कारोबारी के घर ये क्या हुआ, देखे वीडियो

by pawan sharma

आगरा। आयकर विभाग के निशाने पर इस समय आगरा के बड़े कारोबारी और व्यवसायी चल रहे है। पिछले दिनों आयकर विभाग ने सपा के पूर्व मंत्री के आवास और उसके प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था जिससे आगरा के व्यवसायी संभल भी नही पाए थे कि छत्तीसगढ़ में सर्राफा कारोबारी के 11 करोड़ पकड़े जाने पर आयकर विभाग ने शहर में एक और बड़े सर्राफा व्यवसाई अवधेश अग्रवाल के घर और फर्म पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दे दिया। विभाग की इस कार्यवाही से आगरा शहर में हड़कंप मचा हुआ है तो शहर का प्रमुख सर्राफा बाजार किनारी बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। आयकर विभाग ने इस कारोबारी के छत्तीसगढ़ और शहर के प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की है। आयकर विभाग ने सुबह तड़के ही सर्राफा व्यवसाई के घर और आवास पर कार्यवाही करते हुए कारोबार से जुड़े हुए कागजात को कब्जे में लिया है और करोड़ो के लेनदेन में हेराफेरी मिली है।

मामला शहर के प्रमुख सर्राफा कारोबारी अवधेश अग्रवाल से जुड़ा हुआ है। आयकर विभाग ने अवधेश अग्रवाल पर कार्यवाही के साथ अन्य सर्राफा कारोबारियों को भी अपनी रडार पर लिया है। सर्राफा कारोबारी अवधेश अग्रवाल का नाम सराफा कारोबारी धन कुमार जैन पर गोली कांड के मामले में अवधेश अग्रवाल का नाम सामने आया था। आयकर विभाग की इस कार्यवाही के बाद से सर्राफा कारोबारी अवधेश अग्रवाल भूमिगत हो गया है तो किनारी बाजार में सन्नाटा सा नजर आ रहा है। इस कार्यवाही में आयकर विभाग के साथ में छत्तीसगढ़ और आगरा पुलिस लगातार जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Comment