आगरा। बरौली अहीर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नगला कली की प्रधान सुशीला देवी सोमवार को तीन प्रमुख मांगो, जिसमें नाला निर्माण में गांव के दबंग द्वारा अवरोध उत्पन्न करना व गांव के ही दबंग द्वारा खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा कर उस पर मकान बनवाना और पूर्व बसपा विधायक द्वारा पोखर पर कब्जा कर स्कूल की पार्किंग बनवाना आदि मांगों को लेकर सोमवार सुबह गांव स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई और वहीं पर ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
महिला प्रधान के टंकी पर चढ़ जाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। महिला प्रधान के टंकी पर चढ़ा देखकर प्रधान के परिवार और गांव में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन भी आनन फानन में प्रशासनिक अधिकारी, एसडीएम सदर अभिषेक सिंह, बरौली ब्लॉक प्रमुख सहित ताजगंज थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंच प्रधान पति भोपाल दास के माध्यम से प्रधान सुशीला देवी से फोन पर वार्ता की और उन्हें नीचे उतरने का आग्रह किया। प्रधान सुशीला देवी ने निर्माण कार्य में बाधक बन रहे दबंगों और पोखर को पूर्व विधायक के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की। एसडीएम सदर अभिषेक सिंह ने महिला प्रधान को 10 दिन में समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
एसडीएम सदर के आश्वासन पर 3 घंटे बाद सुशीला देवी नीचे उतर आयी। इस मामले में सुशीला देवी का कहना है कि मैं पहले भी धरना व भूख हड़ताल कर चुकी है लेकिन आज तक प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन तक समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह टंकी पर ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी।
इस मामले में अभिषेक सिंह ने बताया कि उनकी जानकारी में यह मामला अभी आया है। इस मामले को गंभीरता से दिखवाएँगे और उन्होंने क्षेत्रिय लेखपाल से पोखर की नाप तोल के लिए भी कहा है।