Home » गोवर्धन में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन, गिर्राज महाराज की करेंगे दुग्धधारा परिक्रमा

गोवर्धन में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन, गिर्राज महाराज की करेंगे दुग्धधारा परिक्रमा

by pawan sharma

आगरा। श्री राधा रानी सेवा मंडल की ओर से गोवर्धन में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 13 और 14 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी आयोजकों ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। प्रेसवार्ता के दौरान राधारानी सेवा मंडल की ओर से दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया और दो दिनों तक गोवर्धन में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी दी।

प्रेसवार्ता के दौरान आयोजकों ने बताया कि 13 दिसंबर को सैकड़ों भक्त गोवर्धन पहुचेंगे और 11 बजे से गिर्राज महाराज की दुग्धधारा परिक्रमा करेंगे। परिक्रमा के दौरान भक्तों को दुग्ध प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। शाम पांच बजे से लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने विशाल फूल बंगला और छप्पन भोग का का आयोजन किया गया है तो वहीं भजन सांध्य भी आयोजित होगी जिसमें गिर्राज महाराज और राधारानी की झांकिया भी पेश की जाएगी। जिससे भक्त प्रभु गिर्राज और राधारानी की भक्ति में रमे रहे।

राधारानी सेवा मंडल के संस्थापक गोविंद शरण शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से हर वर्ष इस पदयात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें आगरा से हर वर्ष सैकड़ों लोग शामिल होते है। संस्था से जुड़े अविनाश राणा का कहना था कि पहले दिन धार्मिक आयोजन होंगे और दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment