Home » मिशन शक्ति के तहत आगरा जिले में बनेगी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, महिलाएं दर्ज़ करा सकेंगी शिकायतें

मिशन शक्ति के तहत आगरा जिले में बनेगी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, महिलाएं दर्ज़ करा सकेंगी शिकायतें

by admin
Women reporting police outpost to be set up in Agra district under Mission Shakti, women will be able to lodge complaints

आगरा। महिलाओं के प्रति बढते अपराध को रोकने व सुनवाई के लिए मिशन शक्ति के तहत थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई थी लेकिन अब मिशन शक्ति के तहत जिले में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाई जा रही है। पहले चरण में तीन थानों पर महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिनमें किरावली, बाह और लोहामंडी थाना शामिल है। विश्व महिला दिवस पर इन तीनों रिपोर्टिंग पुलिस चौकी हो का उद्घाटन किया जाएगा। इन चौकियों पर सोमवार को पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी जाएगी। यहां महिलाएं आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उनकी मदद को ये चौकियां खोली जा रही हैं।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत आगरा जिले में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाई गई है। पहले चरण में किरावली बाह और लोहामंडी क्षेत्र में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाई गई है जिन का उद्घाटन विश्व महिला दिवस पर किया जाएगा। इस मौके पर लोहामंडी थाने में कार्यक्रम आयोजित होगा। पुलिस अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी संबंधित थाने से ही जुड़ी रहेंगी। इन पर आने वाली महिलाओं शिकायतों का समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक इन पुलिस चौकियों पर कामकाज की मानीटरिंग करेंगे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles