Home » भगवान टॉकीज़ चौराहा का नाम बदल महर्षि वाल्मीकि चौक रखने का प्रस्ताव हुआ पास

भगवान टॉकीज़ चौराहा का नाम बदल महर्षि वाल्मीकि चौक रखने का प्रस्ताव हुआ पास

by admin
Proposal to change the name of Bhagwan Talkies Square to Maharishi Valmiki Chowk passed

आगरा। आज शुक्रवार को आगरा नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में 19वें अधिवेशन की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महापौर नवीन जैन ने की। बैठक की शुरुआत में नगर निगम कार्यकारिणी के 16वें एवं 18वें अधिवेशन के कार्यवत्त की पुष्टि की गयी। इसके बाद कार्यकारिणी के सभी बिंदुओं और पार्षदों द्वारा रखे गए विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गयी।

पार्षद अनीता खरे ने रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के ऐतिहासिक जीवन का परिचय देते हुए उनकी स्मृति को धरोहर के रूप में संजोए रखने के लिए आगरा शहर के सबसे प्रमुख चौराहा भगवान टॉकीज का नाम बदलकर उनके नाम से किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। सभी ने सहमति जताते हुए इस प्रस्ताव को पास किया। इसके अलावा अनीता खरे ने वार्ड 12 में बंदरों के आतंक से अवगत कराते हुए बंदरों को पकड़वाने हेतु प्रस्ताव रखा इसे भी सर्वसम्मति से पास किया गया।

कार्यकारिणी के उपसभापति एवं पार्षद जगदीश पचौरी ने प्रस्ताव रखा कि शमशाबाद रोड पर स्थित प्राचीनतम राजेश्वर मंदिर से पहले सौ फुटा इंद्रपुरम रोड के कट पर एक भव्य द्वार बनाए जाने की क्षेत्रीय लोगों की मांग है। सभी ने सहमति जताते हुए इस प्रस्ताव को पास किया।

पार्षद नेहा गर्ग ने प्रस्ताव रखा कि कुल शिरोमणि राजश्री महाराजा अंबरीश जी महाराज की स्मृति में नवरंग भवन, रिंग रोड, विजयनगर कॉलोनी स्थित अखिल भारतीय माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की धर्मशाला के सामने वाली चौक का नाम महाराजा अंबरीश चौक किया जाए। सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास किया गया।

पार्षद धर्मवीर सिंह ने प्रस्ताव रखा कि मंटोला क्षेत्र में कंगाल पाड़ा नाम से मोहल्ला है जिसमें कोली समाज के लोग निवास करते हैं। जब वहां के लोगों से पूछा जाता है कि आप कहां रहते हैं तो उनमें कंगाल पाड़ा क्षेत्र के नाम से हीन भावना आ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए कंगाल पाड़ा का नाम बदलकर शहीद वीरांगना झलकारी बाई कोली के नाम से कर दिया जाए। पार्षद धर्मवीर ने दूसरा प्रस्ताव रखा कि शहर के प्रमुख समाजसेवी स्व. श्री भरत सिंह जी ने आगरा में भीम नगरी के अध्यक्ष व महामंत्री के पद पर रहते हुए भीमनगरी के माध्यम से शहर के प्रत्येक गली मोहल्ले में विकास कार्य कराए। सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को मंच पर सम्मान देने का काम किया। ऐसे समाजसेवी के नाम से छीपीटोला में बने डॉ आंबेडकर सामुदायिक भवन से लेकर सांची द्वार तक मार्ग का नाम स्व. श्री भारत सिंह जी के नाम से रखा जाए। पार्षद धर्मवीर ने तीसरा प्रस्ताव रखा कि नुनिहाई पुलिस चौकी से लिंक रोड रामबाग चौराहा तक मार्ग का नाम गरीबों व पिछड़ों के नायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के नाम से रखा जाए। पार्षद धर्मवीर ने चौथा प्रस्ताव लगाया कि छीपीटोला में निवास करने वाले समाजसेवी स्व. श्री दया किशन जरारी के नाम से वार्ड 1 में श्री राम गेस्ट हाउस से ऑलिया रोड तिराहे तक मार्ग का नाम उनके नाम से रखा जाए। उक्त सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।

पार्षद मुकुल गर्ग ने प्रस्ताव रखा कि जयपुर हाउस प्रताप नगर जोकि बहुत पुरानी कॉलोनी में से एक है एवं प्रताप नगर का नाम भी महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी के नाम पर रखा गया था, साथ ही भूतपूर्व महापौर स्वर्गीय श्री कल्याण दास जी की प्रबल इच्छा थी कि इस क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थापित किए जाए। इसलिए उन्होंने प्रताप नगर चौराहा, आलोक नगर तिराहा पार्क एवं आलोक नगर चौक इन तीन स्थानों में से एक उचित स्थान देखकर प्रतिमा लगाए जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि प्रतिमा लगाए जाने का पूरा खर्चा और उसका रखरखाव संगठन द्वारा किया जाएगा। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया।

कार्यकारिणी की बैठक में अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, जलकल जीएम आर एस यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता, मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल भारती, सीएफओ उदयवीर सिंह यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रोहन सिंह, अधिशासी अभियंता आरके सिंह, अधिशासी अभियंता अजीत सिंह, अधिशासी अभियंता आशीष शुक्ला, पार्षद कर्मवीर, पार्षद गुलाब सिंह, पार्षद धर्मवीर सिंह, पार्षद मुकुल गर्ग, पार्षद अनीता खरे, पार्षद रजिया बेगम, पार्षद नेहा गर्ग, पार्षद संजय राय, पार्षद अमित अग्रवाल ग्वाला आदि मौजूद रहे।

Related Articles