Home » अवैध शराब के धंधे में शामिल आबकारी इंस्पेक्टर, ऑडियो वायरल से खुला मामला

अवैध शराब के धंधे में शामिल आबकारी इंस्पेक्टर, ऑडियो वायरल से खुला मामला

by admin

आगरा। आबकारी इंस्पेक्टर और शराब के ठेकेदारी की मिलीभगत से अवैध रूप से शराब बेचने का मामला उजागर हुआ है। आबकारी इंस्पेक्टर नीलम सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें शराब ठेकेदार से उनकी बातचीत हो रही है। शराब ठेकेदार में इस ऑडियो को वायरल करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है। जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया है।

बताते चलें कि 25 अगस्त को पुलिस ने फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक ठेके पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की कई पेटियां जब्त की थी। हैरानी की बात यह है कि यह वही ठेका है जिसके ठेकेदार से आबकारी इंस्पेक्टर नीलम सिंह से बात हुई और उसने शराब ठेकेदार को शराब बेचने की फोन पर बात की थी। ऑडियो वायरल में आबकारी इंस्पेक्टर ने घर पर ही शराब बेचने की बात कही थी। जिसके बाद ठेकेदार ने शराब खरीदने के बदले में उसे पैसे दिए लेकिन 25 अगस्त को हुई कार्रवाई के बाद उसी शराब ठेकेदार का ठेका सील कर दिया गया।

इस कार्रवाई के बाद शराब ठेकेदार ने आबकारी इंस्पेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और ऑडियो वायरल करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की। ठेकेदार की शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है और संबंधित मजिस्ट्रेट से इस पूरे मामले की जांच को निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं ऑडियो वायरल के आधार पर जिलाधिकारी ने आबकारी इंस्पेक्टर नीलम सिंह के निलंबन के लिए शासन को संस्तुति कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment