Home » वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

by admin
Blood Camp

आगरा। वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में महिलाओं ने रक्त दान करके साबित कर कि महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी की प्रतिमा के आगे मुख्य अतिथि आगरा काॅलेज आगरा के पूर्व प्रधानाचार्य विनोद महेश्वरी द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात् उन्होने वैचारिक गोष्ठी में बताया कि शिविर में किया गया रक्तदान एक्सचेंज रक्तदान से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि शिविर का दान गुप्तदान होता है। दान करने वाले को पता भी नहीं होता कि उसका रक्त किसको दिया जायेगा।

ट्रस्ट के संरक्षक व सराफ़ व्यापारी राम प्रकाश अग्रवाल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि रक्त दान न सिर्फ रक्त लेने वालों के लिये बल्कि रक्त दाता के लिये भी उतना ही फायदेमन्द है। क्योंकि नियमित रक्त देते रहने से शरीर की पचास प्रतिशत बीमारियां दूर रहती हैं।

संस्था की संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा जिन्दल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि रक्त दान एक ऐसा दान है जिसे देने के बाद ही आत्मसंतोष का आंनद होता है। इसीलिये उन्होंने स्वयं भी रक्तदान करते हुये कहा कि रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है। रक्त दान को महिलाओं‌ का प्रथम दायित्व बताया।

ट्रस्ट की महासचिव दीपिका अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। संस्था की उपाध्यक्ष अनीता मित्तल, खुशबू अग्रवाल ने सभी व्यवस्थायें संभाली। इस अवसर पर शुभम मित्तल, प्रमोद अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पूजा अग्रवाल आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Related Articles