Home » अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की ई पत्रिका का हुआ विमोचन, पक्षियों की सेवा करने का लिया संकल्प

अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की ई पत्रिका का हुआ विमोचन, पक्षियों की सेवा करने का लिया संकल्प

by admin

कोरोना संक्रमण काल में जब हर कोई गरीब मजदूरो की मदद करने में जुटा हुआ है ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (पंजी.) की ओर से पूरे देश भर में पक्षियों को पानी पिलाने एवं बाजरा डालने का अभियान शुरू किया गया है। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि अपने क्षेत्र, शहर व प्रदेश में सभी इस अभियान को सुचारू रूप से चलाएंगे जिससे कि कोई भी पक्षी भूखे और प्यासे ना रहे। संगठन के कार्यों की समीक्षा व नए अभियानों को लेकर ज़ूम मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता की और समीक्षा की।

कोरोना काल को देखते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (पंजी.) की ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग सम्पन्न हुई। यह जूम मीटिंग भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के निवास से हुई। इस दौरान अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की ई पत्रिका का विमोचन कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया। इस ई पत्रिका में संस्था और वैश्य समाज के परिचय के अतिरिक्त संस्था के उद्देश्य, संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियो का पूर्ण परिचय, संस्था द्वारा किये कार्य, एवं संस्था की राज्यवार कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय दिया गया है । संस्था के हजारों सदस्य विभन्न राज्यों में है और संगठन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है।

इसके बाद से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए इस भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी पिलाने और बाजार डालने के अभियान की शुरुआत कराई जिसकी सभी ने सराहना की। उनका कहना था कि लॉकडाउन से आम जनमानस के साथ पशु पक्षी भी प्रभावित हुए हैं। जिस तरह से गरीब लोगों की मदद की जा रही है उसी तरह से अब पक्षियों का भी ध्यान रखना होगा। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन वैश्य समाज के विभिन्न घटकों का एक सम्मिलित संगठन है जिसकी शाखाएं देश के विभिन्न राज्यों जैसे उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि में फैली है और समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने संस्था को बधाई देते हुए संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने डिजिटल पत्रिका विमोचन और ऑनलाइन मीटिंग पर जोर दिया।

इस ऑनलाइन बैठक में अंकुर मित्तल राष्ट्रीय अध्यक्ष, हृदयेश मित्तल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, जगत नारायण अग्रवाल युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनुज शिवहरे राष्ट्रीय महामंत्री युवा उत्तर प्रदेश प्रभारी चांदनी गुप्ता महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, अलका अग्रवाल महिला राष्ट्रीय सचिव, ललतेश गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, राज कुमार गर्ग, राष्ट्रीय महामंत्री सचिन गोयल, युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष जैन, संजय गोयल आदि मौजूद रहे।

Related Articles