Home » जैतपुर में शराब मुक्ति अभियान के लिये आगे आई महिलाए

जैतपुर में शराब मुक्ति अभियान के लिये आगे आई महिलाए

by pawan sharma

पिनाहट। शराबबंदी के लिए सामाजिक संगठन लगातार अभियान चलाकर लोगो को शराब के सेवन से रोकने और उससे होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक कर रही है लेकिन इसका सकारात्मक परिणाम जैतपुर क्षेत्र के गांव नदगवा में नजर आ रहे है। इस गांव के ग्रामीणों ने गांव में शराब बंदी व उससे मुक्ति पाने के लिए वर्कर ऑफ विलेज नाम से एक संगठन तैयार किया है। शराब से मुक्ति व बंदी का अभियान इस्तकार अली हाशमी और नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। अब इस अभियान से महिलाए भी जुड़ने लगी हैं।

इस अभियान से जुड़कर महिलाये नदगवा व इसके आप पास के गांव में नुक्कड़ बैठक कर ग्रामीणों को शराब के सेवन से होने वाले नुकसान व बर्बादी के बारे में जागरूक कर रही हैं। नदगवा और उसके आसपास के क्षेत्र में शराबबंदी का मोर्चा इन महिलाओं ने संभाल लिया है।वर्कर ऑफ विलेज में शामिल हुई महिलाओ ने गांव और उसके आसपास के क्षेत्र के प्रत्येक घर के बाहर शराब बंदी से होने वाली बर्बादी और नुकसान के पोस्टर चस्पा कर रही हैं । वर्कर ऑफ विलेज ग्रुप द्वारा चलाई जा रही शराब से मुक्ति व शराब बंदी अभियान में महिलाओं की सहभागिता देख शराबी युवक गांव छोड़ गये हैं तो कुछ लोग तो शाम को घर पर बिना शराब के सेवन पहुंच रहे हैं।

महिलाओं की सहभागिता के चलते यह अभियान सफलता की और बढ़ रहा है। इस अभियान की चारों तरफ ग्रामीण सराहना कर रहे हैं। बहुत जल्द ही यह अभियान तहसील स्तर पर चलाया जायेगा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में पुष्पेंद्र राठौर , गिरिजेश वर्मा, संजय लोधी , राहुल वर्मा , सचिन वर्मा , मनीष पाराशर , सुभाष चक , डोरीलाल , मनीष वर्मा आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Comment