आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज घाट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब नशे में धुत दो भाई आपस में भिड़ गए। दोनों भाइयों को लड़ता देख मौके पर भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन दोनॉन4 भाई एक दूसरे को मारने के लिए उतारू थे। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस के आने से पहले ही दोनो भाई फरार हो गए। लोगों ने जब दोनो भाइयों की लड़ाई का कारण जाना तो उनके भी होश उड़ गए। दोनों भाइयों के लड़ाई का कारण पत्नी की अदला बदली से जुड़ा हुआ था।
घटनाक्रम बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। बताया जाता है कि यमुना ब्रिज के गांधी आश्रम वाली गली निवासी सतीश अपने घर पर बैठा हुआ था तभी उसका भाई आया। सतीश ने उससे शराब पीने के लिए 100 रुपये मांगे। शराब पीने के लिए सतीश के भाई ने जब उसको 100 रुपये दे दिए लेकिन पैसे देने के साथ वो सतीश से बोला कि मेरी पत्नी पुरानी हो गई है तू मुझे अपनी पत्नी दे दे। सतीश ने पहले मना किया लेकिन वह जब जिद पर अड़ गया।
इसी बीच रास्ते में सतीश के भाई ने बाजार में सतीश की पत्नी से अभद्रता काट दी जिस पर वह बुरा मान गई और उसने रोड पर ही सतीश के भाई की पिटाई लगाना शुरू कर दी। इतने में पीछे से सतीश भी पहुंच गया और उसने भी पत्नी से छेड़छाड़ पर अपने भाई की जमकर पिटाई लगा दी। मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने दोनों भाइयों को अलग किया जब तक पुलिस पहुंची दोनों भाई मौके से भाग गए।