Home » खूब गरजी राइफले, कैडेटों ने लगाए सटीक निशाने

खूब गरजी राइफले, कैडेटों ने लगाए सटीक निशाने

by pawan sharma

आगरा। श्री राम आदर्श महाविद्यालय पनवारी में वन यूपी बटालियन एनसीसी आगरा द्वारा संचालित 10 दिवसीय कैंप में कैडेटो में उत्साह चरम पर पहुंच गया जब उन्होंने रायफल 0.22 इंच से लक्ष्य पर निशाना लगाया। कैंप कमांडेंट कर्नल ओपी पांडे सटीक निशाने के लिए राइफल पर मजबूत पकड़ दुरुस्त सिस्ट और दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन के महत्व को समझाया, साथ ही नेचुरल एलाइनमेंट की आवश्यकता को भी समझाया। निशानेबाजी के समय जब राइफल शरीर का हिस्सा महसूस हो तब सटीक निशाना लगेगा।

कैडेटों को लक्ष्य पर निशाना कैसे लगे इसका फायरिंग से पूर्व अभ्यास कराया गया। इस अभ्यास से इतर कैंप कमांडेंट कर्नल ओपी पांडे व डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर बरखा गुरबख्शनि के साथ कैडेटों ने ईद भी मनाई। इस अवसर पर कर्नल ओपी पांडे ने रमजान का महत्व बताया।

खेलकूद के समय में अल्फा और ब्रावो कंपनी का वॉलीबॉल मैच संपन्न हुआ। कैडेटों में एक-एक अंक जीतने की दौड़ लगी रही। अत्यंत संघर्षपूर्ण मैच हुआ और अंत में अल्फा कंपनी विजय घोषित हुई।

कैंप में मेजर हम्बीर सिंह, कैप्टन रवीन्द्र त्यागी, चीफ अफसर लोकेंद्र सिंह, चीफ अफसर रामेंद्र शर्मा, थर्ड अफसर डॉ संजीव, थर्ड अफसर डॉ विकास, सेकंड अफसर ज्ञानेंद्र तिवारी ने खेल आयोजित कराए।

कैंप की समस्त अवस्थाओं में सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह, सूबेदार शुगर सिंह, नायब सूबेदार रंजननायक, बीएचएम कुलबीर सिंह, सीएचएम धर्मपाल, हवलदार सुनील, हवलदार आकाश थापा ने सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Comment