Home » क्या धनौली का पंचायत चुनाव पूरे यूपी में बनाएगा नया रिकॉर्ड! जाने क्या कहते हैं प्रत्याशी

क्या धनौली का पंचायत चुनाव पूरे यूपी में बनाएगा नया रिकॉर्ड! जाने क्या कहते हैं प्रत्याशी

by admin
Will the Panchayat elections of Dhanauli create a new record in the entire UP, know what the candidates say

आगरा। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी दूसरे नंबर की ग्राम पंचायत अकोला ब्लॉक के धनौली में मुकाबला कड़ा है। यहां पूर्व प्रधान रविंदर उर्फ राजू प्रधान ब्लाक प्रमुख के लिए प्रत्याशी बना है तो वहीं राजू प्रधान की पत्नी इंदिरा देवी प्रधान पद पर चुनाव मैदान में है। पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन यानी रविवार को ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रविंद्र उर्फ राजू प्रधान और उन की पत्नी व प्रधान पद की प्रत्याशी इंदिरा देवी ने भारी समर्थकों के बीच अपना पर्चा दाखिल कर दिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ब्लॉक प्रमुख के दावेदार रविंद्र उर्फ राजू प्रधान ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली में एकतरफा चुनाव होने जा रहा है। हम पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं।

दरअसल आपको बताते चलें ग्राम पंचायत धनौली में पिछली बार प्रधान पद के प्रत्याशी अनिल प्रकाश उर्फ सूखा ने 8422 मतों से जीत हासिल करके उत्तर प्रदेश में एक रिकॉर्ड कायम किया था। इस बार भी इसी परिवार से महिला दावेदारी के रूप में इंदिरा देवी चुनाव मैदान में है और परिवार लगातार दावा कर रहा है कि पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर प्रदेश नहीं बल्कि देश में एक अलग ही रिकॉर्ड कायम किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी दूसरे नंबर की ग्राम पंचायत धनौली में पिछले चार बार से एक ही परिवार में प्रधानी रही है। इस बार भी अगर इंदिरा देवी को पूर्ण जनसमर्थन मिला तो पांचवी बार की प्रधानी भी इसी परिवार में जा सकती है।

Related Articles