Home » क्या GB Whatsapp Users को ऑफिशियल व्हाट्सएप कर देगा बैन? जानिए इसकी खामियां

क्या GB Whatsapp Users को ऑफिशियल व्हाट्सएप कर देगा बैन? जानिए इसकी खामियां

by admin
Will official WhatsApp ban GB Whatsapp users? Know its flaws

सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में से है। दरअसल व्हाट्सएप मैसेजिंग एप ( WhatsApp messaging app) ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा यूज़ किया जाता है क्योंकि इसके फीचर्स यूजर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं। इतना ही नहीं व्हाट्सएप ( WhatsApp) के माध्यम से यूजर्स के लिए कार्यों का किया जाना आसान हो जाता है। बहरहाल इन दिनों जीबी व्हाट्सएप चर्चाओं में बना हुआ है अब इसके पीछे की वजह क्या है यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

बता दें जीबी व्हाट्सएप ( GB WhatsApp) इस मैसेजिंग एप का कोई नया वर्जन नहीं है बल्कि यह अलग ऐप है। साथ ही जीबी व्हाट्सएप ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है बल्कि यूजर्स इसे एपीके फाइल में एंड्रॉयड फोंस( Android phones) में डाउनलोड करते हैं। लेकिन यह उस समय चेतावनी का विषय बन जाता है जब अविश्वसनीय साइट के माध्यम से यूजर जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करते हैं। हालांकि व्हाट्सएप और जीबी व्हाट्सएप के फीचर्स लगभग समान है लेकिन कुछ फीचर्स जीबी व्हाट्सएप के यूजर्स को काफी लुभाते हैं। इसलिए इस ऐप को यूज करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

दरअसल ऑफिशियल व्हाट्सएप यूज ना करके बल्कि जीबी व्हाट्सएप यूज करना यूजर के डाटा को नुकसान पहुंचा सकता है। इतना ही नहीं यह आपकी प्राइवेसी के लिए भी खतरा साबित हो सकता है। इसलिए जीबी व्हाट्सएप को यूज करने से पहले उन कारणों का जानना बेहद जरूरी है, जिनसे आपके डाटा को नुकसान पहुंच सकता है। बता दें जीबी व्हाट्सएप ऑफिशियल व्हाट्सएप ऐप का एक अनऑफिशियल थर्ड पार्टी ऐप है। यही कारण है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। ऐप APK फाइल के रूप में उपलब्ध है। जिसे एपीके फाइल फॉर्मेट में यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं और इंस्टॉल कर सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप के अनेक वर्जन ऑनलाइन उपलब्ध हैं। जिनकी अतिरिक्त सेवाएं यूजर्स को प्राप्त होती हैं। इन अतिरिक्त सेवाओं में विशेष कांटेक्ट से ब्लू टिक हाइड करना, ग्रुप के लंबे नाम रखना, लंबे वीडियो स्टेटस शामिल हैं। कहा जाता है कि इस ऐप में ऑटो रिप्लाई फीचर भी मौजूद होता है लेकिन यह कितना विश्वसनीय है , यह स्थिति साफ नहीं है। गौरतलब है कि साल 2019 में वॉट्सऐप ने उन अकाउंट्स को बैन कर दिया था, जो जीबी व्हाट्सएप से जुड़े हुए थे। अलावा इसके काफी यूजर्स को चेतावनी दी थी कि जो भी इसका इस्तेमाल करेगा उसके अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।

Related Articles