Home » पत्नी पर गलत नज़र रखता था चाचा, दोस्त के साथ मिलकर भतीजे ने की हत्या

पत्नी पर गलत नज़र रखता था चाचा, दोस्त के साथ मिलकर भतीजे ने की हत्या

by admin
Wife used to keep a wrong eye on uncle, nephew murdered along with friend

आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में विगत 21 दिसंबर को मिले अज्ञात युवक की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को कमला नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने कमला नगर निवासी गनपत की हत्या कर दी थी और उसके शव को बिचपुरी रुनकता के पास स्थित नहर के किनारे छोड़कर भाग गए थे। पुलिस को जब अज्ञात शव की सूचना मिली तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

दरअसल 20 दिसंबर को पूजा पत्नी गणपत निगम ने थाना कमला नगर में अपने पति के अपहरण की सूचना दी थी। जिसमें पूजा ने बताया था कि उसके पति को लाला पुत्र किशोर कुमार व शिवा पुत्र दीपचंद अपने साथ लेकर गए जो कि रात्रि तक वापस नहीं लौटे जब उसने अपने पति के बारे में लाला और शिवा से पूछा तो उन्होंने कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया।

पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर को चेकिंग के दौरान जगदीश पुरा क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और साथ ही शव का फोटो सोशल मीडिया द्वारा सभी थानों को भेज दिया गया। जिसके बाद पता चला कि युवक के संबंध में थाना कमला नगर में पहले से ही अपहरण होने का मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है।

थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि गणपति के घर में उसका भतीजा और उसकी पत्नी किराए पर रहते हैं। अभियुक्त लाला का कहना है कि जब वह नौकरी पर चला जाता था तो उस समय उसका चाचा गणपत उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था और उससे बात करने की कोशिश करता था। जब लाला नौकरी से अपने घर पर वापस आया तो उसकी पत्नी ने चाचा की शिकायत की। जिस पर लाला ने अपने चाचा को बहुत समझाया लेकिन वह नहीं माना। लाला ने 1 दिन मौका पाकर अपने दोस्त शिवा के साथ गणपत को साथ ले जाकर दारू पिलाई, फिर रास्ते में बिचपुरी रुनकता स्थित नहर के पास ईंट पत्थरों से बार-बार कर उसकी हत्या कर दी।

मुखबिर की सूचना पर पकड़े अभियुक्त
पुलिस ने युवक की अपहरणकर्ताओं द्वारा हत्या की आशंका पर उनकी तलाश भी शुरू कर दी। 25 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि सुलतानगंज की पुलिया पर लाला उर्फ सोनू कहीं जाने की फिराक में खड़ा है, पुलिस ने तत्काल ही दबिश देकर लाला और शिवा को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles