Home » विधवा महिला ने न्यू आगरा में तैनात दरोगा पर लगाये गंभीर आरोप, अकेले में बुलाता है और फिर…

विधवा महिला ने न्यू आगरा में तैनात दरोगा पर लगाये गंभीर आरोप, अकेले में बुलाता है और फिर…

by admin
Widow woman made serious allegations against the inspector posted in New Agra, calls her in private and then…

Agra. एसएसपी कार्यालय पहुँची एक महिला ने पुलिस को कठघरे में खड़ा किया है। पीड़ित महिला ने क्षेत्र के दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए है। उसका आरोप है कि दरोगा अकेले में बुलाता है और अमर्यादित बातचीत करता है। विरोध करने पर महिला को धारा 120 बी में जेल भेजने की धमकी दे रहा है। आरोपी दरोगा का नाम दिलावर सिंह है जो थाना न्यू आगरा में तैनात है।

शिकायत की जांच कर रहा है आरोपी दरोगा

मामला न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग का है। बताया जाता है कि इलाके में पानी के अभाव में महिला की आलू की फसल सूखकर बर्बाद हो गई है। पीड़िता का आरोप है कि दूसरा पक्ष टयूबबैल का पानी नहीं दे रहे, इस वजह से फसल सूख गई है। मामले में एसडीएम सदर से शिकायत की गई थी जिसमें जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर दिलावर सिंह कर रहे हैं। महिला का आरोप है कि दरोगा शिकायत वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। बयान लेने के लिए दरोगा अकेले में बुलाता है और अमर्यादित बातचीत करता है। विरोध करने पर धारा 120 बी में जेल भेजने की धमकी दे रहा है।

ये है पूरा मामला

न्यू आगरा के नगला हवेली निवासी लक्ष्मी सिंह मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर एसएसपी से दुखड़ा रोने के लिए पहुंची, लक्ष्मी सिंह का कहना है कि उसके पति हरचरन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई थी। लक्ष्मी का आरोप है कि पति की मौत के बाद परिवार के अन्य लोग उसको परेशान कर रहे हैं। टयूवबेल का पानी नहीं दे रहे जिससे उसकी सात बीघा आलू की फसल सूखकर नष्ट हो गई है। इस मामले की शिकायत उसने उप जिलाधिकारी सदर आगरा से की थी। उप जिलाधिकारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना न्यू आगरा पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। प्रकरण की जांच सब इंस्पेक्टर दिलावर सिंह को दी गई। दिलावर सिंह पर आरोप है कि विपक्षी गणों से मिलकर वह महिला को प्रताड़ित कर रहा है और झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रहा है।

परिवार के अन्य लोग कर रहे प्रताड़ित

पीड़िता लक्ष्मी सिंह का आरोप है कि पति की मौत के बाद उसकी मेडिकल स्टोर को परिवार के लोगों ने अपने नाम करा लिया, इसके साथ ही प्लाट पर भी कब्जा कर लिया है। पीड़िता का कहना है कि वह हरीपर्वत एएसपी के पास फरियाद लेकर पहुंची थी लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। इसी बीच किसी तरह दरोगा दिलावर सिंह एएसपी हरीपर्वत के कार्यालय पहुंचा और डराते धमकाते हुए शिकायत पत्र वापस लेने का दबाव बनाया। वह रोती बिलखती बैरंग वापस लौट गई।

Related Articles