Home » मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भाई ने बहन से ही रचाई शादी, ख़ुलासा होने पर मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भाई ने बहन से ही रचाई शादी, ख़ुलासा होने पर मचा हड़कंप

by admin
In the Chief Minister's mass marriage scheme, the brother got married with the sister, there was a stir when it was revealed

Fitozabad. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को किस तरह से पलीता लगाया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण फिरोजाबाद में हुए सामूहिक विवाह में देखने और सुनने को मिल रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराए गए सामूहिक विवाह में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सभी को हिला कर रख दिया है। सामूहिक शादी समारोह के दौरान एक युवक ने अपनी ही बहन से शादी रचा ली। जांच में इसका खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वहीं अन्य मामलों की जांच की जा रही है।

टूंडला खंड विकास कार्यालय परिसर में गत शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समारोह में नगरपालिका टूंडला, ब्लाक टूंडला व ब्लॉक नारखी के 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी। समारोह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान व कपड़े आदि प्रदान किए गए थे।

फोटो से हुआ खुलासा

समारोह में कुछ जोड़ों के वीडियो व फोटो क्षेत्र के लोगों व ग्राम प्रधान तक पहुंचे तो समारोह में फर्जीवाड़े के चार मामले सामने आए। इनमें से एक मामले में रिश्ते के शादीशुदा भाई ने बहन से ही शादी कर ली थी। इस मामले की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो अधिकारी भी सकते में आ गए और आनन-फानन में इस पूरे मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया। इस मामले में जांच के बाद नगला प्रेम (घड़ी) निवासी भाई के खिलाफ समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने तहरीर दी है।

पैसे की लालच में शादी

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह करने वाले जोड़ों को सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है। इस अनुदान को पाने की लालच में ही एक भाई ने अपनी बहन से शादी कर ली। सोची समझी साजिश के तहत यह काम किया गया।

स्पष्टीकरण न देने पर होगी कार्रवाई

खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शादी के लिए जोड़ों की तलाश व सत्यापन करने वाले ग्राम पंचायत सचिव मरसेना कुशलपाल, ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह, एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। टूंडला के खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि फर्जी तरीके से शादी करने वाले भाई के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है। दोबारा शादी करने वाली अपात्र महिला से प्रदत्त गृहस्थी का सामान ले लिया गया है। छात्रा के दो आधार कार्डों की जांच चल रही है। जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

समाज कल्याण विभाग की ओर से दी गई तहरीर

टूंडला कोतवाली के प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी द्वारा सामूहिक विवाह समारोह में अनुपस्थित जोड़ों के स्थान पर फर्जी तरीके से शादी करने के मामले में तहरीर दी गई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles