329
आगरा। तन्वी पासपोर्ट मामले में शिवसेना में तीखा आक्रोश है। शिवसैनिकों ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जिला मुख्यालय आगरा पर जोरदार प्रदर्शन किया। जय भवानी जय शिवाजी के नारे लगाते हुए शिवसैनिक पहले जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला मुख्यालय के सामने केंद्र सरकार का पुतला दहन कर दिया। हाथ में पुतला और पुतले पर लिखा था। मैं सरकार हूं।
शिव सैनिकों का कहना था कि केंद्र सरकार ने पहले तानवी का पासपोर्ट बनाने पर पासपोर्ट अधिकारी का ट्रांसफर किया। उसके बाद जरा भी इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। लिहाजा आक्रोशित शिवसैनिकों ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार से इस मामले में अविलंब कार्यवाही की मांग की है।