Home » ताजमहल सहित देशभर की ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहरों को कुछ दिन बंद रखने की उठी मांग जाने क्यों

ताजमहल सहित देशभर की ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहरों को कुछ दिन बंद रखने की उठी मांग जाने क्यों

by admin

आगरा। अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आगरा के महापौर नवीन जैन ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मांग की है कि मार्च माह के तीसरे सप्ताह तक देश भर की ऐतिहासिक, पुरातात्विक व सांस्कृतिक महत्व वाली सभी इमारतों को बंद रखा जाए क्योंकि अब कोरोना वायरस चीन की सरहदों को पार करता हुआ विश्व भर में फैल गया है।

हमारे देश में अधिकांश विदेशी पर्यटक अक्टूबर से मार्च माह तक आते हैं। जब तक मौसम ज्यादा गर्म नही होता और पर्यटकों के अनुकूल होता है। इस समय कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण का खतरा विश्वव्यापी है। भारतीय जनता भयभीत है और प्रत्येक विदेशी को शंका की दृष्टि से देख रही है। समाचार माध्यमों से मुझे ज्ञात हुआ है कि ग्रेटर नोएडा में एक अपार्टमेंट में चीनी नागरिक ने भय से अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। चूंकि यह वायरस विदेश विशेष कर चीन व इटली से आया है। यही वजह है कि भारतीय अब विदेशी नागरिकों को शंकालु दृष्टि से देख, उनसे दूरी बना रहे हैं। यह स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है व कोरोना से भयभीत संदिग्ध विदेशी के साथ अनहोनी हो सकती है। ऐसे में विश्व भर में भारतीय नागरिकों की छवि धूमिल हो सकती है। हमारे लिए भारतीय नागरिकों का हित प्रथम है मैं स्वयं आगरा से महापौर हूं। मेरे शहर में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल है जहां हजारों पर्यटक प्रतिदिन ताज के दीदार के लिए आते हैं। कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत सरकार हवाई अड्डों से लेकर अटारी, करतारपुर, अगरतला जैसी सीमावर्ती इलाकों, बंदरगाहों, होटल, गेस्ट हाउस इत्यादि जगहों पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। अधिकांश विदेशी भारत में पर्यटन की दृष्टि से आते हैं यदि हम कुछ दिनों के लिए पर्यटन स्थलों को बंद कर देंगे व इसका विश्वव्यापी प्रचार कर देंगे तो बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक इन दिनों भारत नहीं आएंगे। इस बीच वही लोग भारत आएंगे जिनका उद्देश्य पर्यटन से अतिरिक्त होगा। ऐसा करने से हम भय के माहौल को काफी कम कर सकेंगे व जगह-जगह स्क्रीनिंग करने हेतु उपयोग में लाई जा रही मानवीय ऊर्जा का कहीं और सदुपयोग हो सकेगा।

प्रेसवार्ता के दौरान अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर वे देशभर के मेयरों से फोन से संपर्क में है और उनसे उनके क्षेत्रों में कोरोना वायरस के कारण बन रहे माहौल की जानकारी ले रहे है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि ताज के साथ देशभर के अन्य ऐतिहासिक, पुरातात्विक व सांस्कृतिक धरोहरो को अभी कुछ समय के लिए बंद किये जाने को लेकर भी वार्ता हुई है जिसपर सभी मे सहमति जताई है क्योंकि ऐतिहासिक स्मारकों पर हज़ारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है और एक ही स्थान पर भीड़ होने की वजह से संक्रमित रोग के जल्दी फैलने का खतरा रहता है। इसलिए अखिल भारतीय महापौर परिषद ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी से ताजमहल के साथ साथ देशभर की ऐतिहासिक, पुरातात्विक व सांस्कृतिक धरोहरों को कुछ दिनों के लिए बंद किये जाने की मांग की है।

परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महापौर नवीन जैन का कहना है कि कोरोना वायरस की दहशत देशभर में है। उन्होंने देशभर के मेयरों से कहा है कि वो अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस की दहशत न बनने दे। जररूत पड़े तो वो खुद लोगों से बात करे और उन्हें कोरोना वायरस से निपटने के प्रति जागरूक करे।

प्रथम नागरिक नवीन जैन का कहना है कि आगरा शहर में भी कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है हाल ही में शहर के एक व्यापारी के परिजनों को कोरोना वायरस की शिकायत पर उनके सेंपल लिए गए थे और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है लेकिन इन सभी के टेस्ट नेगेटिव होने से शहर को भी राहत मिली है। शहर के सभी 6 लोगो के टेस्ट रिपोर्ट हुई है जिसमें 5 लोगों को पॉजिटिव और 1 व्यक्ति की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। इस घटना के बाद सतर्कता बरतने की जरूरत है।

महापौर नवीन जैन का कहना है कि इस बीच अफवाहों का दौर तेजी के साथ चल रहा है। इन अफवाहों के कारण शहर की छवि भी धूमिल हो रही है इसलिए लोगों से अपील है कि अगर कोई कोरोना से संक्रमित है और इस खबर से सम्बंधित पुष्टि न होने तक सोशल मीडिया पर वायरल न करे। इससे शहर में भय का माहौल बन जाता है। महापौर नवीन जैन का कहना है कि इस समय जो माहौल बना हुआ है, इस माहौल के बीच हमे पर्यटकों को शक की निगाहों से नही देखना है और न ही उनसे किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करना है। ऐसा करने से शहर की छवि ही खराब होगी। अगर उसे सर्दी या जुकाम है तो उसे चिकित्सक के पास जाने की सलाह दे या फिर खुद उसे चिकित्सक के पास ले जाएं।

प्रेसवार्ता के दौरान महापौर नवीन जैन ने शहरवासियों से अपील की कि सभी कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रिकॉशन ले और स्वास्थ्य विभाग ने जो एडवाइजरी जारी की है उसे अमल में लाये। तभी कोरोना से निपटा जा सकता है अगर किसी को सर्दी जुकाम है तो वो जिला अस्पताल में बिना घबराए जाकर जांच कराए और भीड़भाड़ वाले इलाकों व कार्येक्रमो में जाने से बचें।

महापौर नवीन जैन ने कहा कि कुछ सावधानियां बरतकर इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से बचा जा सकता है।

1:- यह वायरस, खांसी, छींक, श्वास और छूने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इस वायरस से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करें।
2:- लोगों से हाथ न मिलाएं और गले भी न मिलें। 5 फीट की दूरी से बात करें।
3:- सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
4:- अपने पास सेनेटाइजर रखे और उससे हाथों को समय समय पर धोते रहे। गंदे हाथों से अपनी नाक और मुंह को न छुएं और न ही गंदे हाथों से कुछ खाएं।
5:- यह वायरस धातु की सतह पर 12 घंटे, कपड़ों पर 9 घंटे, और हमारे हाथों तथा शरीर पर 10 मिनट तक जीवित रहता है। इसलिए अपने आसपास और घर की सफाई रखें। कपड़ों को अच्छी तरह से धोएं और कम से कम दो घंटे धूप में सुखाएं।
6:- गुनगुने पानी का सेवन करे और कुछ समय के लिए धूप में भी खड़े हो।
7:- आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक, बर्फ, बाजार की लस्सी, ठंडी छाछ और अन्य ठंडी वस्तुओं के सेवन से बचें। बाजार में मिलने वाले दूध से बने उत्पाद जैसे चीज, बटर, मायोनीज का सेवन न करें।
8:- रोजाना तुलसी, लौंग, अदरक और हल्दी का गर्म दूध पिएं। गर्म स्थान पर रहें क्योंकि यह वायरस 27 डिग्री तापमान पर मर जाता है। कपूर, लौंग, इलाइची और जावित्री को पीसकर अपने साथ रखें और समय-समय पर उसे सूंघते रहें।
9:- सर्दी, खांसी, कफ, बुखार होने वाले व्यक्ति को डॉक्टर के पास तुरंत जाने की सलाह दें।

Related Articles