Home » RBI ने YES Bank पर कसा शिकंजा, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी

RBI ने YES Bank पर कसा शिकंजा, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी

by admin

आगरा। वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसा निकालने की ऊपरी सीमा निर्धारित कर दी है। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। निकासी की यह सीमा तीन अप्रैल 2020 तक लागू रहेगी। आरबीआई द्वारा मौद्रिक सीमा निर्धारित करने के आदेश के बाद यस बैंक के ग्राहकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

गुरुवार रात को आरबीआई द्वारा यस बैंक की मौद्रिक सीमा निर्धारित करने के बाद शुक्रवार सुबह से ही यस बैंक पर भारी संख्या में ग्राहक पहुँच गए। शहर के संजय पैलेस स्थित बैंक का नजारा भी कुछ इसी तरह का था। यस बैंक का एटीएम काम नहीं कर रहा था। एटीएम के काम ना करने के कारण ग्राहकों में दहशत का माहौल भी देखने को मिला। लोगों को अपने पैसों को लेकर चिंता होने लगी तो सभी ने बैंक का रुख किया और काफी संख्या में ग्राहक बैंक में पहुँचे गए। भारी संख्या में पहुँचे ग्राहको को बैंक प्रबंधक ने पहले समझाया जिससे किसी तरह का पैनिक क्रिएट न हो और उसके बाद सभी को लाइन में लगकर पैसे निकालने की सलाह दी। बैंक प्रबंधन ने सभी खाता धारकों को उनकी सुविधा के अनुसार पैसे दिए लेकिन उसकी लिमिट भी 50 हजार रुपये है।

आपको बताते चलें कि आगरा शहर में यस बैंक की 4 शाखाएं हैं। मुख्य शाखा संजय पैलेस में है तो अन्य शाखाएं बाईपास रोड पर, दयालबाग और सदर बाजार में स्थित है। आगरा शहर में यस बैंक की सभी शाखाओं पर यही स्थिति बनी हुई है। बैंक प्रबंधन लगातार अपने ग्राहक को समझा रहा है जिससे ग्राहकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल ना बने।

बताया जाता है कि आरबीआई ने कहा कि यस बैंक लगातार एनपीए की समस्या से जूझ रहा है, जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ा है। आरबीआई द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, यस बैंक में बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से एक महीने के दौरान 50 हजार रुपये से ज्यादा धनराशि नहीं निकाली जा सकेगी। इसके अलावा यदि किसी के बैंक में एक से ज्यादा खाते हैं तो भी 50 हजार से ज्यादा धनराशि नहीं निकाली जा सकेगी। दूसरी ओर एसबीआई बोर्ड ने येस बैंक में निवेश के लिए ‘सैद्धांतिक’ स्वीकृति दे दी है।
इसके अलावा यस बैंक के निदेशक मंडल के अधिकारों पर रोक लगाते हुए एक महीने के लिए एसबीआई के पूर्व डीएमडी और सीएफओ प्रशांत कुमार की प्रशासक के रूप में नियुक्ति भी कर दी है।

शुक्रवार सुबह यस बैंक पहुंचे ग्राहकों से जब हमारी बातचीत हुई तो उनका कहना था कि बैंक से संबंधित समाचार सुनकर उन्हें बड़ा झटका लगा है। सुबह जब बैंक पहुंचे तो एटीएम काम नहीं कर रहे थे और बैंक में लाइन लगाकर सिर्फ ₹50000 ही मिल रहे हैं। 50 हजार की निकासी एक महीने के लिए है। इतना ही नहीं खाते में किसी भी तरह के लेन-देन पर रोक लगा दी है। आरबीआई के इस फैसले के बाद बैंक में क्लीयरिंग के लिए लगाए गए चेक भी फंस गए हैं। वहीं एक अन्य ग्राहक का कहना था कि इस समय शादी का सीजन चल रहा है और बैंक में सिर्फ 50 हज़ार निकासी की लिमिट वो भी एक महीने के लिए करना सभी ग्राहकों के लिए परेशानी पैदा कर रहे है।

संजय पैलेस स्थित यस बैंक के प्रबंधन का कहना था कि बैंक में लेन-देन का कार सुचारू रूप से चल रहा है। आरबीआई और यस बैंक के उच्च प्रबंधन से जो निर्देश मिले हैं, उसका पालन करते हुए ग्राहकों को पैसे दिए जा रहे हैं। ग्राहकों में किसी भी तरह का दहशत का माहौल ना बने इसीलिए उन्हें समझाया भी जा रहा है। फिलहाल बैंक में अभी किसी तरह का पैनिक क्रिएट नहीं हुआ है और सुचारू रूप से लेनदेन का कार्य चल रहा है।

Related Articles