आगरा। पिछले चार दिनों से मंटोला क्षेत्र में महावीर नाले को अतिक्रमण मुक्त कर नाले की सफाई के चल रहे कार्य का महापौर नवीन जैन ने निरीक्षण किया। जनहित के लिए चल रहे इस कार्य की स्थिति को देखने के लिए महापौर नवीन जैन चिलचिलाती धूप में महावीर नाला पहुँचे। महापौर के महावीर नाले पर पहुँचने की सूचना पर नगर निगम अधिकारी अपने दलबल के साथ तो प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए।
चिलचिलाती धूप में जैसे ही महापौर नवीन जैन महावीर नाला पहुँचे तो मुस्लिम समाज ने उन्हें हाथों हाथ लिया। मुस्लिम समाज के बुजुर्ग लोगों के साथ युवा वर्ग ने भी उन्हें हाथों हाथ लिया। मुस्लिम समाज ने महापौर नवीन जैन की इस कार्यवाही की सराहना की और साफा और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया।
इसके बाद महापौर ने युद्ध स्तर पर चल रहे नाले सफाई का मुस्लिम समाज और पुलिस, प्रशाशनिक व नगर निगम अधिकारियों के साथ शुरू से लेकर अंत तक निरीक्षण किया। महावीर नाले की गहराई करीब 20 फुट है लेकिन जिस स्तर से इस नाले की सफाई की जा रही थी उस कार्ययोजना से महापौर नवीन जैन नाला संतुष्ट नजर नही आये और ZSO सुरेंद्र सिंह को फटकार लगाई। महापौर नवीन जैन ने अपर नागर आयुक्त विनोद गुप्ता और ZSO सुरेंद्र सिंह को महावीर नाले की तालिझाड़ सफाई करने के निर्देश दिए जिससे किसी भी सूरत में कपड़ा मार्केट, रोशन मोहल्ला और मंटोला क्षेत्र में जलभराव न हो।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने शहर के समस्त नागरिकों से अपील की कि वो नाले नालियों से स्वयं अपना अवैध अतिक्रमण हटा लें। अगर नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए अपने महाबली से अवैध अतिक्रमण को ढहायेगा तो उसका खर्चा वसूला जाएगा और अलग से उस व्यक्ति पर जुर्माने की भी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान महापौर नवीन जैन ने एलान किया कि जबतक शहर के समस्त नाले अतिक्रमण मुक्त नही होंगे जनहित में यह कार्यवाही जारी रहेगा।
महापौर नवीन जैन का कहना था कि महावीर नाले पर अतिक्रमण होने के कारण नाले की सफाई नही हो पा रही थी। इस समस्या के कारण कपड़ा मार्केट और रोशन मोहल्ला के साथ मंटोला क्षेत्र के घरों में पानी भर जाता है। कपड़ा मार्केट और रोशन मोहल्ला के व्यपारियो को करोड़ो का नुकसान होता था तो वही मुस्लिम भाइयों के घरों में पानी जमा होने से उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस नाले की तलीझाड़ सफाई हो जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी। व्यापारियों का नुकसान नही होगा तो क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में जलभराव भी नही होगा।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार, zso सुरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभांत कांत, एसडीएम सदर अभिषेक सिंह, सीओ कोतवाली आदि मौजूद रहे।