आगरा। जनपद में गुरुवार को 53 केंद्रों 67 सत्र में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम हुआ। शाम पांच बजे तक 4650 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी सहित कई नोडल अधिकारियों ने भी अपना कोविड-19 टीकाकरण कराया।
एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर बने कोविड-19 केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. पांडेय ने सबसे पहले 10 बजकर पांच मिनट पर कोविड-19 टीकाकरण कराया। उन्होंने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे कोविड-19 से बचाव हो सकेगा। टीके का कोई विपरीत प्रभाव अब तक देखने को नहीं मिला है। मैंने भी टीका लगवाया है और मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि पहले चरण का टीकाकरण खत्म होने के पश्चात 5 फरवरी से दूसरे चरण का टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा। इसमें पुलिसकर्मी, नगर निगमकर्मी जैसे पहली पंक्ति में खड़े होकर रक्षा करने वाले कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुवार को हुआ टीकाकरण सफल रहा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि गुरुवार को सभी 52 केंद्रों पर 65 सत्रों में सफल कोविड टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में कोई बाधा नहीं आई।
एसीएमओ डॉ. एसके गुप्ता ने भी अपने कोविड-19 का टीका लगवाया और कहा कि उन्होंने कोविड से बचाव के लिए टीका लगवाया है और इससे कोई परेशानी नहीं हुई है। सभी अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं।
एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा ने टीका लगवाने के बाद बताया कि कोविड से बचाव के लिए हम लंबे समय से कोविड के टीके के इंतजार में थे। आज मैंने अपने कोविड का टीका लगवा लिया है। ये पूरी तरह से सुरक्षित है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अमित कुमार ने भी अपने कोविड का टीका लगवाया और बताया कि कोविड से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है। सभी को कोविड से बचाव के लिए इसे लगवाने की जरूरत है।
यूनिसेफ के एसआरसी खालिद सर्फुद्दीन ने भी अपने कोविड का टीका लगवाया और बताया कि कोविड से बचाव के लिए टीका लगवाना आवश्यक है। इसे सभी को लगवाना चाहिए। ये पूरी तरह से सुरक्षित है। डीएमसी अमृतांशु ने टीका लगवाने के बाद बताया कि मैं मुझे टीका लगवाने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई है। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे सभी को लगवाना चाहिए।
यूनिसेफ की डीएमसी मधुमिता ने टीका लगवाने के बाद बताया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। सभी को टीका लगवाने के बाद भी कोविड से बचाव का पालन करना होगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एस एम ओ डॉ बीएस चंदेल ने बताया कि उन्होंने और उनकी पूरी टीम ने टीकाकरण कराया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से टीका ही बचा सकता है। इसलिए सभी टीकाकरण अवश्य कराएं। फील्ड मैनेजर राजेन्द्र ने टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी ड्यूटी निभाई इसके बाद अपना टीकाकरण भी कराया।
26 केंद्रों पर पहली बार हुआ टीकाकरण –
गुरुवार को 26 केंद्रों पर पहली बार कोविड-19 टीकाकरण हुआ। जीवनी मंडी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि केंद्र पर पहली बार कोविड-19 टीकाकरण कराया गया। सुबह 9 बजे से टीकाकरण कार्यक्रम शुरु हो गया था, जो शाम पांच बजे तक चला।