Home » खटकने की आवाज आई तो लगा आंधी आई, सुबह खुली आंखें तो उड़ गए होश

खटकने की आवाज आई तो लगा आंधी आई, सुबह खुली आंखें तो उड़ गए होश

by admin
When the sound of knocking came, it felt like a storm came, in the morning the eyes were opened and the senses flew away.

Agra. घर में सभी लोगों के मौजूद होने के बावजूद बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बिल्डर के घर को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने बिल्डर के घर का जंगला काटकर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ अलमारी में रखी नगदी को लेकर फरार हो गए। सुबह उठने पर घर मे चोरी होने की जानकारी हुई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और घर में लगे सीसीटीवी खंगाले। बिल्डर के अनुसार घर से लगभग 60 लाख की चोरी हुई है।

घटना थाना हरीपर्वत क्षेत्र की है। लता कुंज कॉलोनी के कोठी नंबर 37 में अनुज कंसल रहते हैं। अनुज कंसल रीयल एस्टेट का काम है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात को 2-4 बजे के बीच उनके घर में अज्ञात चोर कमरे का जंगला काटकर अंदर घुस गए। करीब तीन से चार बजे के बीच में उनको बेडरूम के बराबर वाले कमरे में कुछ खटकने का आभास हुआ। नींद में होने के कारण उन्होंने अनसुना कर दिया, उन्हें लगा कि शायद तेज हवा या आंधी आई है लेकिन जब सुबह पत्नी उठीं तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे खुले हैं। दूसरे कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी थी। कपडे़ फैले हुए थे। उन्होंने शोर मचाया तो परिवार के अन्य लोग आए। अलमारी में देखा तो नकदी और सोने और हीरे की ज्वैलरी गायब थी।

पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना मिली पुलिस को दी। सूचना पर थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं। एस सीसीटीवी में सुबह करीब पांच बजे पांच लोग गली में जाते दिख रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हैं।

अनुज ने बताया कि चोर सेफ में रखे करीब सवा लाख रुपये, डायमंड और गोल्ड के नौ सेट और चांदी की ज्वैलरी भी ले गए। इस तरह उनके घर से चोर नकदी समेत करीब 60 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए हैं। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर नमूने लिए। पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने चेक किए। इसमें गुरुवार तड़के 4.28 बजे अनुज कंसल की कोठी में से पांच चोर निकलते दिख रहे हैं। मगर, इनके चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं। पुलिस अब आसपास के अन्य घरों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। पीड़ित की ओर से जो तहरीर दी जाएगी उस तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी

Related Articles