Home » व्हाट्सएप करिए अपनी समस्या, घर पर पहुंचेगी एम्बुलेंस और दवा, आईएमए ने किया दावा

व्हाट्सएप करिए अपनी समस्या, घर पर पहुंचेगी एम्बुलेंस और दवा, आईएमए ने किया दावा

by admin

आगरा। कोरोना वॉयरस की वजह से लॉक डाउन के चलते स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर घर से निकलने की जरूरत नहीं है। बस फोन उठाए और नाम, पता और मोबाइल नंबर भेज दीजिए। कुछ देर में एम्बुलेंस से लेकर दवा तक आपके दरवाजे पर पहुंच जाएंगे। 

लॉक डाउन के चलते आगरा की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। लोग घरों में रहकर कोरोना को हराने के लिए शत-प्रतिशत योगदान दे रहे है। ऐसे में हर घर में किसी न किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत है। वह लॉक डाउन की वजह से घर से नहीं निकल सकते हैं। ऐसे लोगों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राहत दी है। स्वास्थ्य संबंधित समस्या के समाधान के लिए 7830067676 नंबर को जारी किया है। आगरा में डाक्टर, दवाई या एम्बुलेंस की सहायता के लिए नंबर पर सूचना भेजी जा सकती है।

पूरा पता देना होगा

नंबर पर मैसेज भेजने के लिए पूरी डिटेल देना पड़ेगी। डाक्टर सहायता की जरूरत, नाम, मोबाइल नंबर और पता लिखना होगा। जिसके बाद सुविधाओं को देने का दावा किया है।

लिंक भी जनरेट किया

आईएमए ने नंबर के साथ एक लिंक भी जनरेट किया है। उस लिंक को खूब वॉयरल किया जा रहा। लिंक पर क्लिक करने के बाद संबंधित व्हाट्सएप नंबर का एकाउंट खुद खुल जाएगा। उसमें सारी डिटेल लिखने के बाद भेज सकते हैं। उसके बाद भी उचित सहायता नहीं मिले तो आईएमए के सचिव डा. संजय चतुर्वेदी के नंबर 9412262575 पर कॉल कर सकते हैं।

ये है लिंक –

https://wa.me/917830067676?text=Help%20required%20for%20Medical%20Services%2C%20%0AName%2C%20%0AMobile%20Number%2C%20%0AAddress

आईएमए सचिव कोरोना संक्रमण डॉ. संजय चतुर्वेदी का कहना है कि किसी भी गंभीर स्थिति में आईएमए की पूरी टीम आम जनता के साथ है। स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को हर संभव तक, आम आदमी तक पहुंचया जाएगा। इस समय लोग घबराएं नहीं, बल्कि कोरोना को हराने के लिए शासन और प्रशासन का साथ देते हुए लॉक डाउन का पालन करें।

Related Articles