आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के खटीकपाड़े में उस समय कोहराम मच गया जब घर बचाने की मांग को लेकर एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया के आवास लोगों से भरी डीसीएम पलट गयी और उसका पीछे का डाला खुल गया डीसीएम में बैठे लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते रहे और दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक जिंदगी बचाने की जंग लड़ रहा है।
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी होते ही पूरे खटीकपाड़े क्षेत्र में कोहराम मच गया और घरों से चीख पुकार निकलने लगी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल और मृतकों के घर दौड़ लगा दी तो वहीं एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया भी मौके पर पहुँच गए और मृतको के परिजनों को सांत्वना दी।
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि रेलवे खटीक पाड़े से अपनी जमीन खाली करने के लिए गरीब लोगों की झुग्गी झोपड़ियां उजाड़ रही हैं। इसी समस्या के हल के लिए सांसद रामशंकर कठेरिया के घर जा रहे थे तभी अचानक मेटाडोर का डाला खुल गया और उस पर बैठे लोग सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने से तीन युवकों के सर में गहरी चोट आई जिससे दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी और एक अस्पताल में भर्ती है।
एससी आयोग के चैयरमैन को अपने बीच पाकर लोगों ने मृतकों को मुआवजा दिलाने की मांग उठाई। एससी आयोग के चैयरमैन ने इसे गंभीरता से लिया और प्रशासन को मुआवजा दिलाने की बात कही।