Agra. 9 अप्रैल को आगरा फिरोजाबाद एमएलसी का मतदान होना है। इस चुनाव को लेकर अब काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। प्रत्याशी भी इस चुनाव को लेकर पूरा दमखम लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। आगरा फिरोजाबाद एमएलसी सीट से विजय शिवहरे भाजपा प्रत्याशी हैं। उनके कार्यालय पर इस चुनाव को लेकर भाजपा की टीम जुटी हुई नजर आ रही हैं और भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे भी खुद व्यक्तिगत रूप से अपने मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं। एमएलसी चुनाव को लेकर मून ब्रेकिंग की टीम ने भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे से खास वार्ता की।
मून ब्रेकिंग से वार्ता करते हुए भाजपा प्रत्याशी से जब मून ब्रेकिंग के संवाददाता ने सवाल किया कि सत्ता आपकी है, सत्ता का यह चुनाव होता है तो यह चुनाव कितना आसान रहेगा। इस सवाल पर भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे का कहना था कि हम कभी सत्ता का दुरुपयोग नहीं करते। इसीलिए तो इमानदारी से चुनावी मैदान में है और चुनाव लड़ रहे हैं। अगर हम सत्ता का दुरुपयोग करते तो विपक्ष के प्रत्याशी को मैदान में उतरने तक नहीं देते, यह चुनाव इमानदारी से लड़ा जा रहा है। चुनाव की डगर को आसान बनाया जा रहा है। हर मतदाता से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की भी अपील की जा रही है।
एमएलसी चुनाव में जनप्रतिनिधि भी मतदाता होते हैं वह एमएलसी प्रत्याशी के लिए मतदान करते हैं। ऐसे में एक जनप्रतिनिधि को एमएलसी प्रत्याशी क्या आश्वासन देता है इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे का कहना था कि भले ही जनप्रतिनिधि उनका मतदाता हो लेकिन उसकी भी समस्याएं होती है, उन समस्याओं का निस्तारण किया जाना भी आवश्यक होता है। इसीलिए अपने मतदाताओं को यही आश्वासन दे रहा हूं कि उनकी हर समस्या का समाधान होगा। विजय शिवहरे का कहना था कि बीडीसी पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, प्रधान, पार्षद, मेयर यह एमएलसी के मतदाता होते हैं लेकिन इनकी समस्याओं की सुनवाई करने वाला कोई नहीं होता। इसीलिए वह एमएलसी चुनाव जीतते हैं तो इन लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
एमएलसी प्रत्याशी विजय शिवहरे का कहना है कि ‘जिन मतदाताओं के बीच वह जा रहे हैं। वह सब योगी और मोदी जी की नीतियों से प्रभावित हैं, इसीलिए वह लोग भी भाजपा प्रत्याशी को चाहते हैं और इस चुनाव में मतदान भी करना चाहते हैं। उन सब का प्यार मिल रहा है और आशा है कि विजय भी होगी और यह विजय योगी जी मोदी जी की होगी, विजय शिवहरे कि नहीं।’