Home » वॉलमार्ट कंपनी के फ्लिपकार्ट पर हुए अधिग्रहण का व्यापारियों ने किया विरोध

वॉलमार्ट कंपनी के फ्लिपकार्ट पर हुए अधिग्रहण का व्यापारियों ने किया विरोध

by admin

आगरा। भारत सरकार ने खुदरा व्यापार में एफडीआई पर पूरी तरह से रोक लगा दी है लेकिन इसके बावजूद भी अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को खरीद कर उस पर अपना स्वामित्व स्थापित कर लिया है। वॉलमार्ट और भारतीय ई कमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के बीच हुए इस व्यापार के विरोध में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने आवाज उठाई है।

इस सौदे से भविष्य में होने वाली दिक्कतों को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप इस व्यापारिक डील को ख़त्म करने की मांग की गयी।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने बताया कि वॉलमार्ट भारतीय ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की 70 प्रतिसत हिस्सेदारी को खरीदकर चोर दरवाजे से भारतीय व्यापार पर कब्ज़ा करना चाहती है। इस व्यापारिक डील से भारतीय मुनाफा अमेरिका चला जायेगा। इस व्यापरिक डील से मेक इन इंडिया अभियान समाप्त हो जायेगा और विदेशी कंपनिया भारत की अर्थव्यस्था पर हावी हो जायेगी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने साफ़ कर दिया है कि अगर यह व्यापरिक डील समाप्त नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Comment