Home » नए साल की छुट्टियों में रेल यात्रा के लिए मिल रही वेटिंग टिकट, लंबी दूरी की यात्रा पर ज्यादा परेशानी

नए साल की छुट्टियों में रेल यात्रा के लिए मिल रही वेटिंग टिकट, लंबी दूरी की यात्रा पर ज्यादा परेशानी

by admin
Waiting tickets for rail travel during New Year's holidays, more trouble on long distance travel

Agra. नए साल की छुट्टियों को लेकर ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में पांच जनवरी तक कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। कोहरे के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला गया है तो कई निरस्त हैं। ऐसे में यात्रियों को कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रही है। जिससें आम यात्री को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इन ट्रेनों में नहीं मिल रही कंफर्म सीट

निजामुद्दीन से चेन्नई तक जाने वाली जीटी एक्सप्रेस में 28 दिसंबर से तीन जनवरी तक स्लीपर और एसी क्लासेज में कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं है। चार और पांच को इक्का दुक्का सीटें हैं। तेलंगाना में 28 दिसंबर से सात जनवरी तक किसी श्रेणी में टिकट उपलब्ध नहीं है। मुंबई राजधानी में भी चार जनवरी तक सीट उपलब्ध नहीं है। बेंगलुरु राजधानी में पांच जनवरी तक वेटिंग है। हावड़ा से ग्वालियर तक चलने वाली चंबल एक्सप्रेस में पांच जनवरी तक कोई कन्फर्म सीट नहीं है। केरला, तमिलनाडु एक्सप्रेस, मंगला-लक्षद्वीप एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस, पंजाब मेल और भोपाल एक्सप्रेस में भी पांच जनवरी तक सीट मिलना मुश्किल है। तत्काल कोटे में भी इक्का दुक्का सीट ही कन्फर्म हो पा रही है। ऐसे में यात्रियों के सामने समस्या खड़ी हो गई।

कई ट्रेनों के बदले गए हैं रूट

कोहरे के कारण पटना कोटा एक्सप्रेस आगरा की जगह मथुरा होकर गुजर रही है। इसी तरह लखनऊ इंटरसिटी, नई दिल्ली दिल्ली इंटरसिटी जैसी ट्रेनें समेत कई नियमित ट्रेनें निरस्त चल रही हैं। कई रूटों पर कार्य के चलते पंजाब की ट्रेनों का रूट भी बदला हुआ है। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।

गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन पांच को

गाड़ी संख्या 05350 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (एकतरफा स्पेशल एक्सप्रेस) गोरखपुर से पांच जनवरी को मुंबई के लिए संचालित होगी। यह ट्रेन कासगंज, मथुरा, आगरा के अछनेरा जंक्शन, भरतपुर होकर बांद्रा तक जाएगी।

Related Articles