Home » मालगाड़ी का डिब्बा उतरा पटरी से, आधा घंटा रुट रहा प्रभावित

मालगाड़ी का डिब्बा उतरा पटरी से, आधा घंटा रुट रहा प्रभावित

by pawan sharma

आगरा। बरहन रेलवे जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया जब इंजन बदलते समय मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतरने की सूचना से रेलवे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँच गए और युद्ध स्तर पर कार्य दिया गया। इस घटना से रूट भी बाधित हो गया और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

बताया जाता है कि बीसीएनएलटी मालगाड़ी टूंडला से एटा जा रही थी। सुबह बरहन रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के इंजन बदलते समय ट्रैन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी और मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य शुरू कर दिया गया। करीब एक घंटे के व्यवस्थाएं दुरुस्त हो पाई और संचालन शुरू हो पाया।

बताया जाता है कि यह घटना टूंडला रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में हुई थी। टूंडला रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन हो हटाकर मालगाड़ी में डीजल इंजन लगाने के दौरान यह हादसा हुआ। इसके कारण दिल्ली से हावड़ा रेलवे रूट पर ट्रेन का संचालन करीब आधा घंटा बंद रहा। जिससे इस रूट पर बिहार सम्पर्क क्रंति, विक्रमशिला व मुरी एक्सप्रेस समेत अन्य आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित रहीं।

Related Articles

Leave a Comment