Home » प्रशासनिक अधिकारियों के दौरे के बावजूद बिचपुरी ब्लॉक के इस गाँव में बने नारकीय हालात

प्रशासनिक अधिकारियों के दौरे के बावजूद बिचपुरी ब्लॉक के इस गाँव में बने नारकीय हालात

by pawan sharma

आगरा। बिचपुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अजीजपुर के नगला ऊदा में पिछले 20 साल से जलभराव की समस्या है। सैकड़ों बार क्षेत्रीय लोगों ने शासन और प्रशासन को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। आक्रोशित लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का घेराव किया तो अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नींद टूटी और सभी ने मौके पर आकर स्थिति को देखा लेकिन इसके बावजूद भी आजतक इस समस्या का हल नही निकल पाया है।

पिछले तीन दिन से रुक रुक कर हो रही मूसलाधर बारिश ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। आज स्थिति इतनी भयानक हो चुकी है कि सड़के जलभराव से लबालब है और घरों में पानी घुस गया है। जलभराव के कारण लोग घर में कैद हो गए है। क्षेत्र में एक प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल है। यह भी जलभराव से पटा हुआ है। चारों ओर जलभराव होने के कारण नए सत्र में इस प्राथमिक विद्यालय में एक भी क्लास नही लगी है। जलभराव के कारण बच्चे और अध्यापक स्कूल नही पहुँच पा रहे है। सरकार बच्चों को शिक्षित बनाने पर जोर दे रही है और स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस अभियान पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।

पेयजल के लिए लोगों ने समर्सिबल लगा रखी है। लेकिन अब यह पानी भी इतना जहरीला हो चुका है कि उसमें से बहुत ही भयानक बदबू आ रही है और हरे रंग का गंदा पानी समर्सिबल से निकल रहा है। इस जलभराव के कारण क्षेत्रीय लोगों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है लेकिन जनप्रतिनिधि व प्रशासन को इससे कोई सरोकार नही है।

Related Articles

Leave a Comment