Home » राजनीति में ईमानदारी के प्रेरक हैं वीरेंद्र सोन, “लीडर्स आगरा” ने किया उनका अभिनंदन

राजनीति में ईमानदारी के प्रेरक हैं वीरेंद्र सोन, “लीडर्स आगरा” ने किया उनका अभिनंदन

by pawan sharma

आगरा। “लीडर्स आगरा” के अभियान का कारवां प्रति सप्ताह गति पकड़ रहा है। “चलें शहर को समर्पित, बुजुर्ग विभूतियों के घर, उनका अभिनंदन एवं चरण वंदन करने” अभियान के तहत रविवार को “लीडर्स आगरा” के पदाधिकारी कांग्रेस नेता एवं स्कूटर, साइकिल पर भी जनसमस्याओ के लिए चलने वाले, चर्मनगरी के प्रेरक 86 वर्षीय पूर्व विधायक वीरेंद्र सोन के आवास पर पहुंचे। इलायची की माला पहनाकर शाल ओढ़ाया और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

अपने सम्मान से अभीभूत सोनजी ने अतीत की यादों का ताजा किया कहा कि पहले अब जैसी घृणित राजनीति नहीं होती थी। चुनाव लड़ते समय भी प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे को भाई मानते हुए सम्मान करते थे। किसी में मन-मुटाव नहीं होता था। चुनाव को एक खेल की तरह लेते थे, चुनावों मे पैसा पानी की तरह नहीं बहता था, लेकिन अब तो वर्तमान माहौल मे वैमनस्यता ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी अब सब समझने लगी है, अब कोई किसी के बहकावे में नहीं आने वाला।

पूर्व पार्षद और लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने कहा कि आगरा को इंडिया मार्क -2 हैंड पंप की देन वीरेंद्र सोन की है। उनके अनुरोध पर तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायन दत्त तिवारी ने सन् 1986 को इसका शुभारंभ जवाहर पुल पर किया था। बोदला चैराहा से सेंट जोंस मार्ग, मदिया कटरा से ईदगाह बस स्टैड तक के रोड का निर्माण भी सोन जी के प्रयासों से हुआ। तब विधायक निधि नहीं हुआ करती थी, इसलिए काफी कठिनाई उठानी पड़ती थी। नारायन दत्त तिवारी सोन को “आगरा नरेश” कह कर पुकारते थे।

श्री सोन को सम्मानित करने वालों में प्रमुख कांग्रेस नेता दयासरन भार्गव, सुभाष जैन, लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन, आदर्श नंदन गुप्ता, डॉ अशोक कुशवाह, एस. के बग्गा, रवि गिड़वानी, रौबिन जैन, इंजिनियर धर्मेन्द्र गोला (सोनू ), राजू सविता मौजूद रहे। पूर्व विधायक वीरेंद्र सोन के सुपुत्र मुकेश सोन ने अपने पिता के सेवा भावो का सम्मान करने के लिए, लीडर्स आगरा परिवार का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Comment