Home » गायत्री परिवार ने लगाया निःशुल्क फुल बाॅडी चैकअप कैम्प

गायत्री परिवार ने लगाया निःशुल्क फुल बाॅडी चैकअप कैम्प

by pawan sharma

आगरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार आगरा द्वारा 21 राम मोहन विहार, 100 फुटा रोड, केनरा बैंक के पास, दयालबाग, आगरा पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अर्क आयुर्वेदा के आचार्य डॉ मनीष और उनकी टीम ने नैनो टेक्नोलॉजी के द्वारा कंप्यूटर से शरीर की 600 पैरामीटर पर जांच की गई। जांच के बाद डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को परामर्श दिया गया।

दवाई के रूप में एडवांस एरोमेटिक मेडिसिन ऑयल जिसे प्रभावित शरीर के हिस्सों पर लगाने और सूंघने को दी गई। डॉक्टरों ने दावा किया कि उनकी दवाइयों से सिर दर्द से लेकर कैंसर तक का इलाज संभव है। शिविर में 80 लोगों ने जांच कराई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, उपजोन समन्वयक विजयपाल सिंह बघेल और डॉक्टर मनीष द्वारा किया गया।चंद्र दत्त शर्मा, गौरव सिकरवार, गिरधर गोपाल जिला युवा संयोजक ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर विशेष रूप से विजयवीर सिंह, सर्वेश, सविता शर्मा, सरोज शर्मा, उमेश गुप्ता, त्रिलोकी चैरसिया, शांति देवी, संजय यादव, पूजा सुदान, एस पी गुप्ता, महेश चंद्र गुप्ता आदि ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

Related Articles

Leave a Comment