आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम ईधौन में वायरल फीवर फैलने से दो बच्चियों समेत 5 दिन में 5 लोगों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर सीएचसी फतेहाबाद से दो टीमें बनाकर डॉक्टर रात भर गांव में कैम्प कर रहे है। अधीक्षक डा. प्रमोद कुशवाह के नेतृत्व में 104 मरीजों का परीक्षण किया गया है।

बता दें कि ग्राम ईधौन तहसील मुख्यालय से 20 किमी दूर है तथा फिरोजाबाद से सटा हुआ है। यहां एक सप्ताह से लोग वायरल की चपेट में है। मरीज़ स्थानीय झोलाछापों से अपना इलाज करा रहे थे। गांव के मुकेश 45 वर्ष पुत्र श्यामलाल को 6 दिन पहले वायरल फीवर हुआ था। उसने झोलाछापों से इलाज कराया, मंगलवार को उसकी मौत हो गयी। इसी तरह सोमवार को गांव की कपूरी देवी 60 वर्ष पत्नी बेताल सिंह की भी मौत हो गयी, उसे तीन दिन पहले वायरल फीवर हुआ था। सोमवार को ही यहां की निवासी गंगा देवी 60 वर्ष पत्नी भजनलाल की वायरल से फिरोजाबाद में मौत हो गयी। रविवार को नंदनी ढाई वर्ष पुत्री देवकरण जिसे 10 दिन पहले बुखार आया था जिससे उसके शरीर पर छाले पड गये, उसने आशावाद फिरोजाबाद में किसी झोलाछाप से इलाज कराया था, रविवार को उसकी मौत हो गयी। वहीं सलौनी 1.6 साल पुत्री अशोक को जलने के कारण इंन्फैक्शन हो गया था, आगरा के निजी अस्पताल में शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी थी।
मंगलवार शाम इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को लगी, स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया, तत्काल अधीक्षक डा. प्रमोद कुशवाह तथा डा. पवन यादव के नेतृत्व में रात में ही दो टीमें गांव में भेजी गयी। अधीक्षक ने घर घर जाकर मरीजों को देखा। गंभीर बीमार लोगों में सावित्री 50, बत्तीराम 60, दौजीराम 40, अरविंद 3, केदारी 45 सहित 104 मरीजों को देखा।