Home » नशेबाज दरोगा का वीडियो वायरल, खाकी शर्मसार

नशेबाज दरोगा का वीडियो वायरल, खाकी शर्मसार

by pawan sharma

आगरा। सोशल मीडिया पर नशेबाज दरोगा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एत्मादपुर थाने में तैनात दरोगा देवेंद्र सिंह का है। दरअसल मामला उस वक्त का है। जब एत्मादपुर थाना क्षेत्र में कंस मेले का आयोजन चल रहा था।

इस कंस मेले में एत्मादपुर पुलिस की ड्यूटी लगी थी और इस ड्यूटी में एत्मादपुर थाने के दरोगा देवेंद्र सिंह को भी बकायदा यहां लगाया गया था। देवेंद्र सिंह का कारनामा भी देख लीजिए। धुत्त नशे में देवेंद्र सिंह दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि दरोगा जी की टोपी कुर्सी पर रखी है और दरोगा जी नशे में जमीन पर पड़े हैं। नशेबाज दरोगा की इस करतूत से आगरा और उत्तरप्रदेश पुलिस शर्मसार हुई है तो वहीं एत्मादपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है।

लड़खड़ाते कदम और गाली गलौज करते एत्मादपुर थाने के दरोगा देवेंद्र सिंह का यह कारनामा खाकी के दामन पर दाग लगा रहा है पर अब देखना होगा कि नशेबाज दरोगा देवेंद्र सिंह पर अधिकारियों का चाबुक कब तक चलता है।

Related Articles

Leave a Comment