आगरा। NH 2 पर उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब एक लोडिंग टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद देखते ही देखते लोडिंग टेंपो और दो पहिया वाहन सवारों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट इतनी बढ़ गई के बीच बचाव करने आई एक महिला को भी युवकों ने नहीं बख्शा। विपक्षी गुट के युवकों ने महिला पर भी हाथ छोड़ दिए। इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद किसी प्रत्यक्षदर्शी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र की लोक कॉलोनी चौराहे का बताया जा रहा है। जहां पर नेशनल हाईवे टू पर दौड़ते एक लोडिंग टेंपो ने दो पहिया वाहन पर टक्कर मार दी। जिससे दो पहिया वाहन सवार युवक और महिला सड़क पर गिर गए। जब तक मौके पर मौजूद पब्लिक बाइक सवारों को उठाने का प्रयास करती उससे पहले ही दोनों तरफ से युवक आमने सामने आ गए और मारपीट करने लगे।
मौके पर मौजूद लोगों ने कई बार मारपीट कर रहे युवकों को रोकने और बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों गुट के युवक नहीं माने और एक दूसरे पर लगातार लात-घूसों की बरसात करते रहे। एक बार की तो दोनों गुटों को अलग अलग कर दिया गया लेकिन इसके बावजूद आपस में बहस बाजी फिर बढ़ गई और फिर से मारा पिटी शुरू हो गई।
काफी देर तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया इसके बाद मौके पर पहुंचे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने इस मामले को शांत करवाया।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से दोनों युवकों के बीच मारपीट हो रही है और इस मारपीट में बचाव करने आई महिला को भी दूसरे गुट के युवकों ने नहीं बख्शा और हाथ में पकड़े हेलमेट से लगातार प्रहार करता रहा।