Home » आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव का वीडियो वायरल

आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव का वीडियो वायरल

by admin

आगरा। फेसबुक पर एक वीडियो तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है तो व्हाट्स ग्रुप पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक सुसाइड की बात कर रहा है। यह लाइव वीडियो मृतक श्याम का है। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुए इस वीडियो ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। वायरल वीडियो अछनेरा के रायभा गांव का बताया जा रहा है।

अछनेरा के रायभा गांव में उस समय कोहराम मच गया जब मंदिर में पूजा करने के लिए पहुँची गांव की महिलाओं ने मंदिर में एक युवक का शव झूलते हुए दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर महिलाओं की चीख निकल गयी। मंदिर के शव मिलने की सूचना गाँव मे आग की तरह फैल गयी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शव की पहचान श्याम सिकरवार पुत्र चंदन सिकरवार के रूप में की। इसकी सूचना पुलिस और मृतक के परिवार को दी। इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी तो इस घटना की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के शव के पास से चार सुसाइड नोट मिले है जो भगवान, अपने भाई और दोस्तो के नाम लिखे है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को उतारा और पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।

बताया जाता है कि मृतक श्याम कुछ साल पहले जयपुर गया था जहाँ वो तंदूर लगाने का काम करता था। जयपुर में श्याम के किसी लड़की के साथ प्रेम संबंध हो गए। कुछ दिनों बाद श्याम जयपुर छोड़कर गुड़गांव में नौकरी करने लगा। इस बीच उसकी प्रेमिका ने उसे छोड़ दिया। जिससे वो परेशान रहने लगा और नौकरी छोड़कर गांव वापस आ गया।

पूछताछ व पता चला है कि गुरुवार को उसने अपने दोस्तों के सामने एलान किया था कि वो शनिवार को जान दे देगा। श्याम के दोस्तो ने भी इसे गंभीरता से नही लिया लेकिन मृतक श्याम ने मरने से पहले फेसबुक पर लाइव किया था और उसमें उसने अपनी परेशानी और सुसाइड करने का जिक्र किया था। मृतक के शव के पास से चार सुसाइड नोट बरामद हुए है जिसमे उसने भाइयों से माँ का खयाल रखने, फोन बेचकर उधार चुकाने, मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न मानने और भगवान के दर पर दम निकलने की बात लिखी है।

पहले सुसाइड नोट में श्याम ने भाइयों के नाम लिखा है और बार बार माँ का खयाल रखने का निवेदन किया है। इतना ही नही सुसाइड के लिए उसने माफी मांगी है और भाइयों से माँ का ख्याल रखने और उसकी आंख से कभी आंसू न निकलने का वायदा मांगा है।

दूसरा सुसाइड नोट श्याम ने दोस्तों के नाम लिखा है। उसमे लिखा है कि में तुम सब को छोड़कर जा रहा हूँ। अब तक की गलतियों के लिए माफी मांगता हूं। मैंने जो गलती की है उसकी सजा मुझे मिलनी चाहिए। सुसाइड नोट में उधारी का जिक्र है और फोन बेचकर इस उधारी को चुकाने की अपील मृतक श्याम ने की है।

तीसरा सुसाइड नोट भगवान के नाम है। जिसमे श्याम ने लिखा है कि मंदिर से पवित्र स्थान कोई नही होता है। मै चाहता हूँ कि मेरी अंतिम सांस भगवान के दरवाजे पर ही निकले। इसलिए मंदिर में आत्महत्या कर रहा हूँ। मेरी इस गलती के लिए परिवार के लोगो को दुख न देना और मेरी गलतियों को माफ करना।

चौथा सुसाइड नोट में श्याम ने लिखा है कि इस कदम के लिए में खुद जिम्मेदार हूं। मरने के बाद मेरे परिवार को तंग न किया जाए। किसी से कोई पूछताछ न हो। मरने के बाद मेरे शरीर के अंगों को दान कर दिया जाए। सभी जान पहचान वालो को मेरा आखरी प्रणाम।

मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुए है लेकिन हर पहलू पर जांच की जा रही है। मृतक के परिजन और दोस्तो से पूछताछ चल रही है।फिलहाल श्याम के उस कदम से परिवार पूरी तरह से टूट गया है तो दोस्त भी सदमे में हैं कि आखिरकार समझदार श्याम ने कैसे यह कदम उठा लिया।

Related Articles

Leave a Comment