Home agra आगरा में श्वानों व अन्य छोटे पालतू जानवरों को पालने के लिए लेना होगा लाइसेंस, लगेगा इतना शुल्क

आगरा में श्वानों व अन्य छोटे पालतू जानवरों को पालने के लिए लेना होगा लाइसेंस, लगेगा इतना शुल्क

by admin
License will have to be taken to raise dogs and other small pets in Agra, this fee will be charged

आगरा। आगरा में श्वानों व अन्य छोटे पालतू जानवरों को पालने के लिए लेना होगा लाइसेंस, लगेगा इतना शुल्क। बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में 21वीं कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई।

आज बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में 21वीं कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा करने के साथ ही शहर हित में कई प्रस्तावों को पास किया गया। बैठक की शुरुआत में कार्यकारिणी समिति के 20वें अधिवेशन की बैठक के कार्यवत्त की पुष्टि की गयी।

निजी भूमि पर भी शुरू होगी पार्किंग

आगरा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने एवं पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए निजी भूमि पर सार्वजनिक पार्किंग की सुविधा देने के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। इसके लिए एक नियमावली भी तैयार की गई है जिसके तहत एक निश्चित क्षेत्रफ़ल की भूमि उपलब्ध होने पर भू स्वामी शपथ पत्र और एनओसी स्वीकृत कराने के बाद अपनी भूमि को सार्वजनिक पार्किंग के उपयोग में ले सकेगा।

पार्किंग में खड़े होने वाले सभी वाहनों से तय शुल्क वसूलेगा। पार्किंग स्थल पर भू स्वामी को पानी, शौचालय, फर्स्ट एड इत्यादि जनहित की सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी। वाहनों के चोरी अथवा क्षतिग्रस्त होने पर उसकी क्षतिपूर्ति की जिम्मेदारी भू स्वामी की ही होगी।

पालतू जानवरों के लिए लेना होगा लाइसेंस

बैठक में श्वान एवं अन्य छोटे पालतू जानवरों से जुड़ी उपविधि 2022 प्रस्ताव भी रखा गया। अब आगरा नगर निगम सीमा के अंतर्गत किसी को भी अपने भवन अथवा अन्य किसी स्थान पर सुरक्षा, शौक या अन्य किसी उद्देश्य के साथ श्वान, बिल्ली, खरगोश या अन्य छोटे पालतू जानवर को पालना है तो उसे नगर निगम में आवेदन करना कर अनुज्ञा प्राप्त करनी होगी।

इसके लिए शुल्क भी जमा कराना होगा। जिसके तहत भारतीय नस्ल के श्वान के लिए 100 रुपये, विदेशी नस्ल के श्वान के लिए 500 रुपये और अन्य छोटे पालतू जानवरों के लिए 100 रुपये लाइसेंस शुल्क रखा गया है। यह लाइसेंस शुल्क एक वित्तीय वर्ष के लिए प्रभावी होगा। इसके बाद उसे प्रतिवर्ष नवीनीकरण कराना होगा।

लाइसेंस मिलने के बाद स्वामी को यह ध्यान रखना होगा कि वह अपने पालतू जानवर को गली, सड़क, पार्क या सड़क के आस-पास खुला नहीं छोड़ेगा। वह जानवर को इस प्रकार से बांधेगा कि पड़ोसी को कोई परेशानी न हो।

पालतू जानवर गृह की प्रतिदिन धुलाई व कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराना होगा। जानवर की गर्दन में मजबूत चमड़े या अन्य किसी पट्टे के साथ बांधकर रखना होगा।

कार्यकारिणी में यह प्रस्ताव हुए पास

पार्षद अमित ग्वाला ने छीपीटोला चौराहा से बालूगंज को जाने वाले मार्ग का नाम आगरा के पूर्व महापौर स्व. रमेश कांत लवानिया के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा धूलियागंज चौराहा का नाम विनायक वीर सावरकर के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से यह दोनों प्रस्ताव स्वीकृत किए गए

पार्षद प्रदीप अग्रवाल द्वारा नगर निगम द्वारा श्री मुकुट महोत्सव शोभायात्रा हेतु दी जाने वाली सहयोग अनुदानित राशि 75 हज़ार से बढाकर 1 लाख रुपये रखने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया।

पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने ट्रासयमुना काॅलोनी फेस-2 में जी-ब्लॉक गुप्ता पैलेस से लेकर एफ- 185 फेस-2 ट्रान्स यमुना काॅलोनी की सड़क का नाम व उनके निवास के सामने पार्क का नाम लोकतन्त्र सेनानी समाज सेवी श्री राम मूर्ति गुप्ता के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव रखा। इसे भी स्वीकृत किया गया।

पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने यमुनापार में रॉयल पब्लिक चौराहा का नाम ‘पहल’ जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति की सक्रिय सदस्य रही स्व. कमलेश गुप्ता के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

पार्षद रवि शर्मा द्वारा वार्ड 87 में यमुना विहार के पास स्थित (मनोहरपुर में) चौराहे का नाम निषादों के राजा ‘‘निषाद राज गुह’’ के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे स्वीकार किया गया। इसके अलावा गाँधी नगर, सूर्या टाॅकीज (पूर्व में) के सामने स्थित पार्क का नाम स्व. श्री योगेन्द्र सिंह चौहान जी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा। इसे भी स्वीकार किया गया।

पार्षद सुषमा जैन ने छीपीटोला चौराहा (भगवान महावीर चौक) से छीपीटोला तिकोना तक जाने वाले मार्ग का नाम आगरा छीपीटोला ट्रेडर्स एसोसिएशन एवं आगरा दिगंबर जैन परिषद में महामंत्री रहे स्व. राजकुमार जैन ‘‘राजू’’ के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

इसके अलावा शास्त्रीपुरम स्थित जोनल पार्क में आने वाले चौराहा का नाम जोनल पार्क चौराहा के नाम से किए जाने का भी प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।

पार्षद मुकुल गर्ग ने पश्चिम पुरी चौराहा का नाम बारह सैनी समाज के इष्टदेव अक्रूर जी महाराज चौक के नाम रखे जाने का प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार किया गया।

पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने पुराना मंडी चौराहा का नाम वीर पुरुष दुर्गादास राठौर जी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा जिसे भी सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

कार्यकारिणी की बैठक नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, अपर नगर आयुक्त सुशीला अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार यादव और विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रोहन सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी उदयवीर सिंह यादव, कर निर्धारण अधिकारी विजय कुमार, उपसभापति कर्मवीर सिंह, पार्षद नेहा गुप्ता, पार्षद मोहन शर्मा, पार्षद महेश सवेदी, पार्षद लक्ष्मी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: