Home » शातिर चोर गिरफ़्तार, वाहन और नगदी बरामद

शातिर चोर गिरफ़्तार, वाहन और नगदी बरामद

by admin

आगरा। थाना रकाबगंज पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनसे ₹3 लाख 60 हज़ार नगद, मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा सहित कई अन्य सामान को बरामद किया गया है।

बताते चलें कि रकाबगंज थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चोरी और लूट की घटनाओं की वारदातें सामने आ रही थी। चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी आगरा की ओर से एसपी सिटी आगरा और सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। चोरी और लूट की आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में लगी थाना रकाबगंज पुलिस को बीती रात यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 2 पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनसे वाहन चोरी का बड़ा मामले का खुलासा हुआ है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए गिरफ्तार बदमाशों की अगर बात करें तो न्यू आगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला राहुल अग्रवाल और सिकंदरा थाना क्षेत्र का रहने वाला रीतेश पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल एक्टिवा और ₹360000 बरामद किए हैं।

आपको बताते चलें कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो बदमाश एक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना रकाबगंज और सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस ने छापामार कार्यवाही की तो दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों ही शातिर अपराधियों ने अपना जुर्म किया।

राहुल का अपराधिक इतिहास है। राहुल के खिलाफ थाना रकाबगंज में तीन मुकदमे दर्ज हैं तो वहीं रितेश के खिलाफ सिकंदरा में चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों ही अपराधियों से पूछताछ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इन दोनों ही अपराधियों के जेल जाने के बाद रकाबगंज थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लग सकेगा।

Related Articles