Agra. जीआरपी आगरा कैंट ने एक शातिर अपराधी दलजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। इस शातिर अपराधी से जीआरपी आगरा कैंट ने लगभग 22 मोबाइल, एक लैपटॉप, सोने की अंगूठी और नशीला पाउडर बरामद किया है। जीआरपी आगरा कैंट ने शातिर अपराधी जगजीत सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। सीओ जीआरपी हरिश्चंद्र ने बताया कि दलजीत सिंह शातिर अपराधी है जो सम्मोहन विधि के माध्यम से रेल यात्रियों को अपना निशाना बनाता था और उनके सामान को लूट कर फरार हो जाता था। इस शातिर अपराधी के मुकदमे जीआरपी आगरा कैंट में भी दर्ज हैं।
खेरिया मोड़ चौराहा से पकड़ा गया
जीआरपी आगरा कैंट पर प्रेस वार्ता के दौरान सीओ जीआरपी हरिश्चंद्र बताया पकड़ा गया शातिर अपराधी दलजीत सिंह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। कई मुकदमों में वांछित शातिर अपराधी दलजीत सिंह की धरपकड़ की जा रही थी। इस शातिर अपराधी दलजीत सिंह को खेरिया मोड़ चौराहे के पास पकड़ा गया।
घर से लाखों का सामान हुआ बरामद
सीओ जीआरपी हरिश्चंद्र ने बताया कि दलजीत सिंह के पकड़े जाने पर उसकी निशानदेही पर जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां पर लाखों रुपए के चोरी का सामान बरामद हुआ। इनमें 15 मोबाइल, एक लैपटॉप सोने की अंगूठी और 280 ग्राम नशीला पाउडर भी शामिल था। दलजीत सिंह कभी-कभी यात्रियों से दोस्ती कर पानी या कोल्डड्रिंक में नशीला पाउडर पिलाकर उनका सामान चोरी करके फरार हो जाता था।
सम्मोहन कर देता था वारदात को अंजाम
प्रेस वार्ता के दौरान सीओ जीआरपी हरिश्चंद्र ने बताया कि शातिर अपराधी दलजीत सिंह एक गायक है और वह सम्मोहन विधि भी जानता है। वह गाना गाकर और नामचीन हस्तियों के फोटो दिखा कर लोगों को झांसे में लेता था, बातों ही बातों में लोगों को पूरी तरह से हिप्नोटाइज कर लेता था। उसके बाद आसानी से उनका सामान लेकर या लूटकर अगले स्टेशन पर उतर कर फरार हो जाता था।
2 दिनों तक जीआरपी को भी घुमाता रहा आरोपी
सीओ जीआरपी हरीश चंद ने बताया कि दलजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया तो वह 2 दिनों तक जीआरपी को ही घुमाता रहा। जीआरपी के सही सवालों के जवाब नहीं दे रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद उसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ और उसने अपना जुर्म भी कबूला। आरोपी ने यह भी बताया है कि वह एचआईवी का मरीज है और ज्यादा मेहनत का काम नहीं कर पाता था। इसलिए अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता था।
आरोपी दलजीत के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज
सीओ जीआरपी हरिश्चंद्र ने बताया कि शातिर अपराधी दलजीत सिंह के खिलाफ आगरा कैंट के अलावा पंजाब और 23 जिलों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आगरा कैंट पर ही लगभग 7 से 8 मुकदमें उसके खिलाफ दर्ज है। यह शातिर अपराधी पंजाब के साथ-साथ आगरा से भी जेल जा चुका है लेकिन इसकी अन्य अपराधों की भी जांच की जा रही है।