Home » वाहन चोरों पर शिकंजा, तीन मामलों में 5 गिरफ़्तार

वाहन चोरों पर शिकंजा, तीन मामलों में 5 गिरफ़्तार

by admin

आगरा। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आगरा पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। आगरा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल वाहन चोरों और लुटेरों को गिरफ्तार किया है साथ ही एक साइकिल चोर भी हत्थे चढ़ गया है जो बच्चों की साइकिल चुरा कर बेच दिया करता था। वाहन चोरों से पुलिस ने चोरी की कई मोटरसाइकिल, मोबाइल,नशीला पाउडर और मास्टर चाबी को बरामद किया है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया गया।

पहला मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है। क्षेत्रीय पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए वाहन चेकिंग कर रही थी तभी चेकिंग को देखकर एक मोटरसाइकिल सवार युवक भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उस मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह शातिर चोर है जो है मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने के साथ साथ नशीले पदार्थ की भी तस्करी करता है। इस शातिर चोर से एक मास्टर चाबी भी बरामद की है जिसके माध्यम से शातिर चोर अंकित उर्फ दिव्य सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी सिरसागंज आसानी से चोरी कर लेता था। पुलिस ने अंकित उर्फ दिव्य सिंह पुत्र शिव प्रताप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं उसके दो साथी अजय और भूपेंद्र भागने में सफल रहे।

दूसरा मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र का है। क्षेत्रीय पुलिस को वाहन चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों की जानकारी मिली। मुखबिर खास से मिली सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने मुखबीर के बताए स्थान की घेराबंदी की और 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। क्षेत्रीय पुलिस ने इन वाहन लुटेरों से एक मोटरसाइकिल और लूट का मोबाइल बरामद किया है साथ ही कई वारदातों का भी उन्होंने खुलासा किया है। पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान फ़ौरन सिंह पुत्र शिव बहादुर निवासी राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान, वीरेंद्र पुत्र महावीर सिंह निवासी राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान और पवन पुत्र यशपाल निवासी राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।

तीसरा मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है। क्षेत्रीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक साइकिल चोर शिवा पुत्र हाकिम सिंह निवासी धनौली को गिरफ्तार किया है। इस साइकिल चोर की निशानदेही पर पांच चोरी की साइकिल भी बरामद की गई है। क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि शातिर चोर रैकी करके उन साइकिलो को चोरी किया करता था जिनमें लॉक नहीं होता था और उन्हें बाजार में बेच दिया करता था। पुलिस ने इन सभी साथी अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। इस शातिर चोर से पांच साइकिल बरामद की है।

Related Articles

Leave a Comment