Home » कोरोना संक्रमित आगरा कमिश्नर के पिता का इलाज के दौरान हुआ निधन, माँ की हालात भी गंभीर

कोरोना संक्रमित आगरा कमिश्नर के पिता का इलाज के दौरान हुआ निधन, माँ की हालात भी गंभीर

by admin

आगरा। आगरा में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर रात कोरोना वायरस से संक्रमित मंडलायुक्त अनिल कुमार के पिता का निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनका उपचार नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, वहीं मंडलायुक्त अनिल कुमार की मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है।  

मंडलायुक्त के कोरोना पॉजिटिव होने पर पिछले दिनों कमिश्नर कैंप ऑफिस में कोरोना की जांच के लिए रेंडम टेस्ट किये गए। इसमें कमिश्नर के माता-पिता समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद कमिश्नर की बहन भी संक्रमित हो गईं। माता-पिता को पहले आगरा के एमजी रोड स्थित रामरघु अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन तबियत में सुधार नहीं होने पर उन्हें नोएडा रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। माता-पिता और बहन के संक्रमित होने के बाद कमिश्नर, पत्नी-बच्चों संग एक होटल में क्वारंटीन थे।

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कमिश्नर अनिल कुमार के 74 वर्षीय पिता का उपचार नोएडा के जेपी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार रात तकरीबन 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। कमिश्वर अनिल कुमार की 69 वर्षीय मां की हालत भी गंभीर है।

मंडलायुक्त के पिता आरसी मीणा के निधन पर मंडल भर के प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Related Articles