बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहकर अपने फैंस के बीच अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा कर तमाम सुर्खियां बटोर लेते हैं। वहीं कुछ दिन पूर्व वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ लगातार चर्चा का विषय बने हुए थे। हालांकि शादी के बाद उन्होंने तस्वीरें साझा कर फैंस का दिल जीत लिया। इन दिनों वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म “भेड़िया” की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। साथ ही पत्नी नताशा दलाल के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।लेकिन आपको बता दें इस बार वरुण धवन और नताशा दलाल एक सोशल वर्क के तहत चर्चा का केंद्र बिंदु बने हुए हैं।
दरअसल अरुणाचल प्रदेश स्थित तिराप जिले में भीषण आग लगने से रहने वाले लोगों को भारी नुकसान हुआ था और कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थीं। यहां आग की चपेट में आने से करीब पांच साल की एक बच्ची सहित दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई थी। आग की चपेट में आकर 143 झुग्गियां जलकर राख हो गई थीं। ऐसे में वरुण धवन और नताशा दलाल ने गांव के लोगों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है और दोनों ने गांव के लोगों के हित के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी की है।
वरुण धवन और नताशा दलाल के इस सामाजिक कार्य से उनके प्रशंसक लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर उसकी फोटो सामने आने के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं बढ़ती जा रही हैं।