Home » वैक्सीन मित्र की पहल ला रही रंग, वंचित समुदाय के लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

वैक्सीन मित्र की पहल ला रही रंग, वंचित समुदाय के लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

by admin
Vaccine friend's initiative is bringing colours, people of deprived community got vaccination

आगरा। चाबुक बनाकर परिवार चलाते हैं लेकिन कोरोना के खतरे से अंजान थे। भ्रम और डर भी था जिससे वैक्सीन नहीं लगवाई। जब वैक्सीन मित्र ने समझाया गया तो अहमियत समझ और 344 लोगों ने जीत का टीका लगवाया।

210 लोगों ने ली पहली खुराक

राष्ट्रीय बाल अधिकार संस्था चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) द्वारा वैक्सीन मित्र बनाकर लोगों को वेक्सीन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अभी भी तमाम लोगों ने पहली डोज भी नहीं ली है। ताज महल के पार्श्व में इंदिरा नगर मारवाड़ी बस्ती तथा राजनगर में क्राई संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमें 210 लोगों ने पहली तथा 124 लोगों ने दूसरी डोज ली। मारवाड़ी बस्ती की महिलाएं हंटर बनाने का काम करती हैं तथा राजनगर रेलवे लाइन के पास सभी मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं।

सेंटर से बना रहे थे दूरी

वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम था कि वैक्सीन लगवाने से उनकी मौत हो जाएगी लेकिन बाल अधिकार कार्यकर्ता एवं वैक्सीन मित्र नरेश पारस ने इनको जागरूक किया तो बमुश्किल लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार हुए लेकिन वैक्सीन सेंटर पर नहीं पहुंच रहे थे। नरेश पारस ने स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित शिविर लगाकर 344 लोगों का कोविड-19 वैक्सिनेशन कराया गया। ये सभी मलिन बस्तियां हैं।

वैक्सीन से न रहे कोई वंचित

नरेश पारस स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगातार मलिन बस्तियों के लोगों का वैक्सीनेशन करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों के लोगों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है। एसीएमओ डॉ.आर सी माथुर की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग टीम में सर एचओ डॉ. हरवेन्द्र सिंह, डॉ. रमाकांत सिंह, डॉ. नरोत्तम तथा डॉ.सतेंद्र पाल सिंह ने वेक्सीनेशन कराया।

Related Articles