Home » विकास कार्यों-योजनाओं की समीक्षा करने आगरा पहुंचे नगर विकास मंत्री

विकास कार्यों-योजनाओं की समीक्षा करने आगरा पहुंचे नगर विकास मंत्री

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को आगरा पहुंचे जहां उन्होंने कमिश्नरी कार्यालय के सभागार में आगरा मंडल के सभी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक की शुरुआत में मंत्री सुरेश खन्ना, महापौर नवीन जैन और आगरा जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत बनाए गए आवास की चाभियां गृह स्वामियों को सौंपी। औपचारिक रूप से 11 लोगों को बनाए गए आवास के चित्र के साथ चाबियां सौंपी गई उसके बाद नगर विकास मंत्री हैं बैठक में सभी योजनाओं और विकास कार्यों का जायजा लिया।

मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि एक तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सरकार की ओर से घर बना कर दिए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पीपीपी मॉडल पर आधारित आवारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं।

वही उनसे जब पूरे प्रदेश के नगर निगम से उठाए जा रहे ठेके में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के मामले पर सवाल किया गया तो मंत्री ने जवाब दिया कि इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर भी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Comment