आगरा शहर में रहने वाले सीनियर सिटीजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी आगरा पुलिस अपने कंधों पर संभालने जा रही है। बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने सवेरा योजना की शुरुआत की है। यह योजना पूरे प्रदेश में लागू की गई है। इस योजना की घोषणा होते ही आगरा शहर में इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए एसएसपी बबलू कुमार ने कवायदे करना शुरू कर दिया है।
आगरा पुलिस शहर में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का 112 पर पंजीकरण कराएगी और इस वेबसाइट पर उनका पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा जिससे आगरा शहर में कितने वरिष्ठ नागरिक हैं और उनकी सुरक्षा किस तरह से की जानी है, इसको लेकर खाका तैयार किया जा सके।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि डीजीपी की ओर से वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाया गया है उसको लेकर ईगल मोबाइल और अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। सभी को डीजीपी की योजना से रूबरू करा दिया गया है, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के 112 या फिर यूपी कॉप वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि शहर में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण हो जाने के बाद बीट पर रहने वाले कॉन्स्टेबल की यह जिम्मेदारी होगी कि वह महीने में कम से कम 2 बार उन सभी वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाने और उनकी समस्याओं को भी गंभीरता से लें।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि आगरा जिले के सभी थानों में सवेरा योजना के लिए दो कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर की टीम बनाई है जो आपने अपनी थाना क्षेत्र में घूम घूम कर वरिष्ठ नागरिकों के 112 पर पंजीकर कराएंगे और उनकी सूची तैयार करेंगे जिससे वरिष्ठ नागरिकों को सवेरा योजना का लाभ मिल सके। एसएसपी का कहना है कि आगरा शहर में ऐसे वरिष्ठ नागरिक हैं जो अकेले रहते हैं या फिर उनके बच्चे उनकी देखभाल नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें तमाम समस्याएं होती हैं और इन समस्याओं का समाधान आगरा पुलिस करेगी।