उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी जा रही है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी मंत्रिमंडल छोड़ने के बाद योगी सरकार के एक और मंत्री ने आज इस्तीफा सौंप दिया है। वन, पर्यावरण एवं जंतु-विज्ञान मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया है। साथ ही उन्होंने पार्टी पर शोषण का भी आरोप लगाया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा को लगातार झटके लग रहे हैं। कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री पद से त्याग देने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में वन पर्यावरण एवं जंतु विज्ञान मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी भारतीय जनता पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में उन्होंने सरकार को भी घेरा है।
दारा सिंह चौहान ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि “सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों, बेरोजगारों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तरप्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देता हूँ।”