Home » प्रसूताओं के साथ हो रहा भद्दा मज़ाक, वीडियो वायरल से मचा हड़कंप

प्रसूताओं के साथ हो रहा भद्दा मज़ाक, वीडियो वायरल से मचा हड़कंप

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक पुष्टाहार की थाली को लेकर हॉस्पिटल में घूमता हुआ नजर आ रहा है। युवक पुष्टाहार की थाली लेकर प्रसूताओं के पास पहुँच रहा है लेकिन प्रसूताओं से खाने की पूछकर थाली पकड़वाकर सिर्फ फ़ोटो खिंचवाकर सरकारी प्रक्रिया को पूरी करने के लगा हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो फतेहाबाद सीएचसी का बताया जा रहा है। इस सीएचसी में भर्ती होने वाली प्रसूताओं को सरकार की ओर से पौष्टिक पुष्टाहार देने की जिम्मेदारी है लेकिन इस जिम्मेदारी को सीएचसी में तैनात लोग ईमानदारी से नहीं निभा रहे है। इस सीएचसी में तैनात लोग प्रसूताओं को पौष्टिक आहार के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो ने सीएचसी फतेहाबाद की कार्यप्रणाली को उजागर कर दिया है।

इस वीडियो में आप साफ देख सकते हो कि सीएचसी फतेहाबाद पर तैनात जिम्मेदार लोग कैसे प्रसूताओं के साथ भद्दा मजाक कर रहे हैं। पुष्टाहार की थाली दिखाने और सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए है। फिलहाल देखने वाली बात यह है कि अब इस वायरल वीडियो के सामने आ जाने के बाद चिकित्सा विभाग के जिम्मेदारन लोग क्या कार्यवाही करते है।

Related Articles